'राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब अगली बारी बिहार की', भाजपा सांसद के बयान से गरमाई राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर बीजेपी नेता के बयान से राजस्थान से लेकर बिहार तक हलचल. कहा राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली के बाद अब जीतेंगे बिहार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ravi Shankar Prasad: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत और राजधानी दिल्ली में सत्ता परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर है. दिल्ली में बीजेपी की जीत पर अब जो दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है, इससे दूसरे प्रदेशों में आगामी चुनाव को लेकर सियासत गरमा रही है. बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को बीजेपी नेता अभी साधने में जुट गए हैं. बीजेपी नेता अब बिहार में जीत का दावा करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में जीत के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता रवि शंकर प्रसाद ने खुले तौर पर बिहार में जीत का दावा कर दिया है.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बिहार की जीत की ओर इशारा कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमने पहले राजस्थान, हरियाणा फिर महाराष्ट्र और अब दिल्ली में जीत दर्ज की है. अब बिहार की बारी है.

Advertisement

अयोध्या पर हल्ला करने वालों को जनता ने दिया जवाब

दिल्ली विधानसभा के चुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह ऐतिहासिक जीत है. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को स्वीकारा है. आम आदमी पार्टी के झूठ और फरेब को नकारा है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सभी बड़े चेहरे हार गए, इससे साफ पता चलता है कि जनता झूठ-फरेब की राजनीति पर विश्वास नहीं करती. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी फिर से शून्य पर है. वे राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में साफ हो गए, अगली बारी बिहार की है... मिल्कीपुर में भी वे 40 हजार वोटों से पीछे हैं. जो लोग अयोध्या और फरीदाबाद को लेकर हल्ला कर रहे थे उसका जवाब जनता ने दे दिया है. 

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि बिहार में इस जीत का प्रभाव निश्चित रूप से पड़ेगा और हम जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि बिहार में हम प्रमाणिक रूप से जीतेंगे.

बता दें बिहार में 2025 में ही चुनाव होने वाला है. माना जा रहा है कि नवंबर महीने में इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव हो जाएंगे. इसकी तैयारी में सभी पार्टी पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- जनादेश स्वीकार, बताया आगे क्या करेंगे काम