रविंद्र भाटी के बाद अब फलोदी पुलिस ने करण सिंह उजियारड़ा के खिलाफ दर्ज किया केस, जानें क्या है मामला

फलोदी (Phalodi) पुलिस ने भी जोधपुर से कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उजियारड़ा (Karan Singh Uchiyarda) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Phalodi News: राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. लेकिन इसके बाद भी कई जिलों में खूब सियासत हो रही है. कई जगहों पर मतदान के दौरान हुई घटनाओं को लेकर उम्मीदवार प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में शिव विधायक और बारमेड़-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने धरना प्रदर्शन किया था. जिसे लेकर पचपदरा पुलिस ने मामला दर्ज किया था. भाटी ने पचपदरा पुलिस थाने में रास्ता रोककर प्रदर्शन किया था. वहीं अब फलोदी (Phalodi) पुलिस ने भी जोधपुर से कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उजियारड़ा (Karan Singh Uchiyarda) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि उजियारड़ा के खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है. उस मामले में पुलिस ने कमीशन के अलावा 15 और कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी आरोपी बनाया है. यह मामला भी प्रदर्शन को लेकर ही किया गया है.

Advertisement

क्यों दर्ज हुआ करण सिंह उजियारड़ा पर केस

फलोदी थानाधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट पर दर्ज किए मामले में बताया गया है कि 17 मार्च को जिला अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के तहत बिना अनुमति के किसी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकता. लेकिन करण सिंह सहित अन्य ने बिना अनुमति के फलोदी वृताधिकारी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. हटाने के लिए अधिकारियों ने वार्ता भी की लेकिन मौके से नहीं हटे. मामले की जांच एएसआई भंवरलाल को सौंपी गई है. 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि फलोदी के बेंगटी कला गांव में मतदान के दिन हुई घटना के विरोध में करण सिंह उचियारड़ा ने कांग्रेस के नेताओं के साथ धरना दिया था. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से मांग की थी कि घटनाक्रम में दोषी पुलिसकर्मी खिलाफ कार्रवाई की जाए. धरना काफी देर तक चला था जिसके बाद पुलिस के साथ हुई वार्ता में सहमति बनने पर धरना समाप्त किया गया. लेकिन इसके दो दिन बाद सभी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने करण सिंह के अलावा प्रकाश चंद छंगाणी, इल्म दीन, सलीम नागोरी,  उमरदीन प्रधान,  श्रीगोपाल व्यास, महेश व्यास,  प्रवीण सिंह एडवोकेट,  इस्लाम खान,  महबूब खान,  पूर्व विधायक 
किशना राम,  गोवर्धन राम जयपाल, कुंभसिंह  पातावत, इनायत अली, प्रवीण सिंह मदेरणा और किरण जयपाल को आरोपी बनाया गया है. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद करण सिंह ने कहा कि यह मामले राजनीतिक द्वेषता के चलते दर्ज किए गए हैं हम न्याय के लिए संघर्ष करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: रिजल्ट से पहले राजस्थान कांग्रेस में बवाल! डोटासरा-पायलट-गहलोत में किसे मिलेगा 'जीत' का क्रेडिट?