Rajasthan School Closed: पूरे देश में 7 मई (बुधवार) को हवाई हमले के खतरे को देखते हुए मॉकड्रिल आयोजित किया गया. राजस्थान में भी 18 जिलों के 28 शहरों में मॉकड्रिल और ब्लैकऑउट ड्रिल का आयोजन किया गया. वहीं भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया था. इसके साथ ही जोधपुर से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया. जबकि कई शहरों में स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया था.
राजस्थान के बॉर्डर इलाकों पर अलर्ट
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास होने की वजह से राजस्थान के कई जिले हाई अलर्ट पर हैं. वहीं भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से भी हमला हो सकता है. ऐसे में सीमावर्ती इलाकों में कभी भी शहर में अलर्ट जारी हो सकता है. ऐसे में स्कूल-कॉलेज फौरन ही बंद कर दिये जाएंगे. वहीं कुछ जिलों में 8 मई को स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किये गए हैं. वहीं परिस्थिति के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा कभी भी किसी भी तरह के निर्देश जारी किये जा सकते हैं.
बाड़मेर में स्कूल बंद करने का आदेश
बाड़मेर में भी जिलाधिकारी टीना डाबी ने आदेश जारी कर सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को आगामी आदेशों तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं सभी परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बताया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से स्कूल की छुट्टी की घोषणा हुई है. उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
जोधपुर-श्रीगंगानर में स्कूल बंद
जोधपुर में कलेक्टर ने रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश दिये हैं. वहीं 8 मई को स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है.
वहीं श्रीगंगानगर में सभी विभागों में छुट्टियां रद्द कर दी गई है. सभी लोगों को हेडक्वॉटर नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है.
बता दें, भारत पर हवाई हमले की आशंका जाहिर की गई है. यही वजह है कि देश में 244 शहरों में हवाई हमले को लेकर मॉकड्रिल किया गया है. जिसमें लोगों को जागरूक किया गया है कि ऐसी परिस्थिति में उन्हें कैसे निपटना चाहिए.
राजस्थान के 18 जिलों में हुआ अभ्यास
राजस्थान के 18 जिलों में हवाई हमले को लेकर और इसके बाद बचाव कार्य के लिए मॉकड्रिल आयोजित किया गया था. जिसमें जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, अलवर, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, उदयपुर जैसे जिले शामिल थे. इन स्थानों पर पूरी मुस्तैदी से पुलिस और प्रशासन ने मॉकड्रिल के जरिए हर पहलुओं को ध्यान में रखा.
य़ह भी पढ़ेंः REET 2024 Result: 8 मई को जारी होगा रीट 2024 का परिणाम, जानें टाइम और कैसे देखें रिजल्ट