राजस्थान में कहां-कहां स्कूल बंद करने के दिये गए हैं आदेश, जारी रहेगा अलर्ट

Rajasthan School Closed: राजस्थान में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में आगामी आदेश तक के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan School Closed: पूरे देश में 7 मई (बुधवार) को हवाई हमले के खतरे को देखते हुए मॉकड्रिल आयोजित किया गया. राजस्थान में भी 18 जिलों के 28 शहरों में मॉकड्रिल और ब्लैकऑउट ड्रिल का आयोजन किया गया. वहीं भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया था. इसके साथ ही जोधपुर से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया. जबकि कई शहरों में स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया था.

राजस्थान के बॉर्डर इलाकों पर अलर्ट

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास होने की वजह से राजस्थान के कई जिले हाई अलर्ट पर हैं. वहीं भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से भी हमला हो सकता है. ऐसे में सीमावर्ती इलाकों में कभी भी शहर में अलर्ट जारी हो सकता है. ऐसे में स्कूल-कॉलेज फौरन ही बंद कर दिये जाएंगे. वहीं कुछ जिलों में 8 मई को स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किये गए हैं. वहीं परिस्थिति के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा कभी भी किसी भी तरह के निर्देश जारी किये जा सकते हैं.

Advertisement

बाड़मेर में स्कूल बंद करने का आदेश

बाड़मेर में भी जिलाधिकारी टीना डाबी ने आदेश जारी कर सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को आगामी आदेशों तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं सभी परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बताया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से स्कूल की छुट्टी की घोषणा हुई है. उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Advertisement

जोधपुर-श्रीगंगानर में स्कूल बंद

जोधपुर में कलेक्टर ने रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश दिये हैं. वहीं 8 मई को स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है.

Advertisement
श्रीगंगानगर में कलेक्टर डॉ मंजू ने जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. यहां कक्षा 12वीं तक अगले आदेश तक के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है.

वहीं श्रीगंगानगर में सभी विभागों में छुट्टियां रद्द कर दी गई है. सभी लोगों को हेडक्वॉटर नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है.

बता दें, भारत पर हवाई हमले की आशंका जाहिर की गई है. यही वजह है कि देश में 244 शहरों में हवाई हमले को लेकर मॉकड्रिल किया गया है. जिसमें लोगों को जागरूक किया गया है कि ऐसी परिस्थिति में उन्हें कैसे निपटना चाहिए.

राजस्थान के 18 जिलों में हुआ अभ्यास

राजस्थान के 18 जिलों में हवाई हमले को लेकर और इसके बाद बचाव कार्य के लिए मॉकड्रिल आयोजित किया गया था. जिसमें जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, अलवर, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, उदयपुर जैसे जिले शामिल थे. इन स्थानों पर पूरी मुस्तैदी से पुलिस और प्रशासन ने मॉकड्रिल के जरिए हर पहलुओं को ध्यान में रखा.

य़ह भी पढ़ेंः REET 2024 Result: 8 मई को जारी होगा रीट 2024 का परिणाम, जानें टाइम और कैसे देखें रिजल्ट