राजस्थान में AGFT की बड़ी कार्रवाई, AK-47 हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया कुख्यात तस्कर

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कुख्यात तस्कर जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को AK-47 रायफल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान में सक्रिय गैंग, गैंगस्टरों और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGFT) और सीआईडी सीबी की टीम ने बुधवार (4 जून) को धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को AK-47 रायफल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों ही अपराधी हिस्ट्रीशीटर है. जीतू चंबल हिस्ट्रीशीटर सोनू चंबल का भाई है जो काफी समय से फरार था.

AGFT टीम को गुप्त सूचना मिली थी की जीतू चंबल धौलपुर में अपने पिता के पास गांव में है. सूचना के बाद धौलपुर एसपी सुमित महरडा के समन्वय में राजाखेडा थानाधिकारी मय जाप्ता की सहायता से AGFT की टीम ने जीतू चंबल के घर बसई घीयाराम पर दबिश दी गई. 

Advertisement

AK-47 रायफल के साथ गिरफ्तार

AGFT और पुलिस की टीम ने दबिश देकर जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से एक एके-47 रायफल, मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद किये गए. बताया जाता है कि रामदत्त चंबल उर्फ सोनू चंबल पर दबिश दी गई थी जो अपने साथियों और अत्याधुनिक हथियारों के साथ फरार हो गया था. उस पर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज है. इसके साथ ही  हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिये अपहरण, डकैती, पुलिस पर फायरिंग, अवैध हथियार तस्करी के लगभग 35 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 10 लाख रुपए, 29 मोबाइल बरामद, झुंझुनू में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़; करोड़ों का हिसाब भी मिला 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 15 साल में 7 बार पकिस्तान गया शकूर, 60 दिन वहां रुका, ISI अधिकारियों को साझा की जानकारियां

Advertisement