Rajasthan News: आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. सेवर थाना क्षेत्र में लुधावई पुलिया के पास कासगंज से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस बीच हाइवे पर खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस दर्दनाक दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
कलेक्टर मौके पर पहुंचे
हादसे के वक्त घना कोहरा भी था, जिसे हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है. ट्रेलर खराब था और ड्राइवर ने कोई चेतावनी संकेत नहीं लगाया था. इस कारण बस ड्राइवर को लगा ट्रेलर चल रहा है, और यह दर्दनाक घटना हुई. मौके पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी दिगंत आनन्द पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
घायलों का RBM अस्पताल में इलाज जारी है.
Photo Credit: NDTV Reporter
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
सेवर थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तत्काल जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.
सभी मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में सबसे दुखद कहानी मथुरा के रामवीर परिवार की है. रामवीर अपनी पत्नी गीता (38 वर्ष) और बेटे कान्हा (8 वर्ष) के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे. रामवीर भगवान की मूर्तियों के लिए कागज की पगड़ियां बनाते हैं और हर महीने माल सप्लाई करने खाटूश्यामजी जाते थे. इस बार उन्होंने पत्नी और बेटे को भी साथ लिया. हादसे में गीता और कान्हा की मौत हो गई, जबकि रामवीर गंभीर रूप से घायल हुए. अन्य दो मृतकों की पहचान अलवर निवासी मुक्खन सिंह (28 वर्ष) और कासगंज निवासी मुस्लिम (40 वर्ष) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:- 1 अप्रैल से राजस्थान में शराब महंगी, नई आबकारी नीति से बदले रेट और नियम
LIVE TV देखें