Rajasthan: मौसम की मार से किसानों के चेहरों पर छाई चिंता की लकीरें, फसलों में रोग लगने का सता रहा डर

Rajasthan News: मौसम का लगातार बिगड़ना राजस्थान के किसानों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है, क्योंकि इस दौरान खेतों में खड़ी रबी की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में पिछले 20 दिनों से मौसम खराब चल रहा है. घने कोहरे, कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण आम लोगों के साथ-साथ किसान भी परेशान हो रहे हैं. खेतों में खड़ी फसलों के बर्बाद होने की चिंता उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है. मौसम का यह बिगड़ना फसलों के लिए नुकसानदायक माना जा रहा है. क्योंकि यह रबी की फसल का सीजन है, इसलिए किसान इसके नुकसान की आशंका से लगातार चिंतित हैं.

फसलों में लग रहे है रोग

किसान विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में करीब 20 दिनों से मौसम खराब चल रहा है. कोहरे के कारण सरसों, आलू और मटर की रबी फसलों में नुकसान देखा जा रहा है. धूप न निकलने के कारण फफूंदनाशक, तना और सफेद सड़न रोग ने इन फसलों को प्रभावित किया है. नकदी फसल आलू में झुलसा रोग लग गया है.

Advertisement

20 दिनों से नहीं नकली है धूप

इससे किसानों ने रबी की इन प्रमुख फसलों में भारी नुकसान की आशंका जताई है. किसान शंकर सिंह ने बताया कि स्थिति यह है कि 20 दिनों से धूप नहीं निकलने से सरसों और आलू की फसल में करीब 40 फीसदी नुकसान हुआ है। आने वाले समय में उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. किसानों ने बताया कि मौसम की मार के अलावा फसल सिंचाई के लिए दूसरी समस्या बिजली आपूर्ति की है. क्योंकि किसानों को गेहूं और चना की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है.

Advertisement

2 से 4 घंटे की जा रही है बिजली आपूर्ति 

बिजली निगम की ओर से फसल सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति के मापदंड तय नहीं किए गए हैं. मात्र 2 से 4 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जाती है. इसका समय भी तय नहीं किया गया है. इसके अलावा आवारा पशु भी किसानों के लिए परेशानी बन रहे हैं. इसके चलते किसान कड़ाके की सर्दी में खेतों में फसलों की रखवाली कर रहे हैं.

Advertisement

बाजारों में हो रही है धड़ाधड़ कलाबाजारी

इसके अलावा बाजारों में खाद और कीटनाशकों की कालाबाजारी भी देखने को मिल रही है. दुकानदार कालाबाजारी कर किसानों को ऊंचे दामों पर खाद और दवाइयां मुहैया करा रहे हैं. किसानों ने बताया कि काफी मेहनत और महंगे खाद और बीज का इस्तेमाल कर रबी की फसलों को मनचाही जगह पर पहुंचाया है. लेकिन मौसम की मार से फसल खराब हो रही है. किसानों को सरसों, आलू और मटर की फसलों में करीब 40 फीसदी नुकसान की आशंका है. किसानों का यह भी कहना है कि अगर मौसम साफ नहीं हुआ तो फसल को और भी नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बोर्ड परीक्षा से पहले भजनलाल सरकार ने 450 सरकारी स्कूलों पर लगाया ताला, शिक्षा मंत्री ने बताई ये वजह

Topics mentioned in this article