Rajasthan: जब समस्या लेकर पहुंची महिला, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने उसके हाथ पर लिखकर किया वादा

Jaipur News: कैबिनेट मंत्री ने एयरपोर्ट रोड पर लोगों की शिकायत को ध्यान से सुना. मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kirodi Lal Meena Public Hearing: राजस्थान में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के जनसुनवाई की खास तस्वीर सामने आई है. जब एक महिला अपनी परेशानी लेकर पहुंची तो कैबिनेट मंत्री ने हाथ पर लिखकर समस्या के समाधान का वादा किया. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आज (1 दिसंबर) चाय की थड़ी पर आम लोगों की जनसुनवाई की. जयपुर के एयरपोर्ट रोड पर बैठे लोगों के साथ चाय पी. इसी दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं बताई. तभी महिला भी गौशाला से जुड़ी समस्या लेकर आई थी, जिसे किरोड़ीलाल मीणा ने सुना और निपटारा का आश्वासन दिया. ऐसा पहली बार नहीं है, जब किरोड़ी लाल मीणा का अनूठा अंदाज चर्चा में रहा हो. जनता से उनके संवाद और मुद्दों पर आंदोलन के चलते बीजेपी नेता अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. 

किरोड़ीलाल मीणा ने महिला के हाथ पर लिखा.

अधिकारियों को भी दिए निर्देश

मंत्री ने महिला की बात सुनने के बाद कहा कि उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा. तभी महिला के हाथ पर लिखा- कोई भी गौशाला के कार्य को नहीं रोकेगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने हर शिकायत को ध्यान से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

समस्या का समाधान मेरा पहला ध्येय- कैबिनेट मंत्री

उन्होंने कहा, "आपकी समस्याओं का समाधान करना मेरे जीवन का प्रथम ध्येय है. समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को राहत जल्द से जल्द मिल सके." किरोड़ीलाल मीणा ने भरोसा दिलाया कि जनसुनवाई का यह सिलसिला आगे भी इसी लोगों के बीच जाकर जारी रहेगा.

यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस का भजन-कीर्तन, प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर कार्यकर्ता