अहमदाबाद प्लेन क्रैश: DNA जांच में उदयपुर की पायल के शव की हुई पहचान, हादसे के 6 दिन बाद परिजन को मिली लाश

DNA Test of Body: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाली पायल खटीक का शव 6 दिन बाद परिजनों को मिला, सोमवार को गोगुंदा में अंतिम संस्कार होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अहमदाबाद विमान हादसा

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान हादसे में जान गंवाने वाली गोगुंदा निवासी 22 वर्षीय पायल खटीक के शव की 6 दिन बाद डीएनए परीक्षण के बाद हो सकी. विमान हादसे के छह दिन बाद बुधवार को पायल का शव परिजनों को सौंपा गया. अहमदाबाद से शव को एंबुलेंस के जरिए गोगुंदा के लिए रवाना किया गया, जो बुधवार देर रात को पहुंचेगा.

उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रही थी पायल

गुरुवार सुबह 9 बजे गोगुंदा में अंतिम संस्कार होगा. पायल खटीक उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रही थी और उसका सपना था कि वह पढ़-लिखकर देश और समाज के लिए कुछ बड़ा करे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे ने उसके सपनों को अधूरा छोड़ दिया. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

242 में से सिर्फ 1 जिंदा बचा

बता दें कि रविवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि 250 मृतकों के नमूने डीएनए मिलान के लिए इकट्ठा कर लिए गए हैं. इन मृतकों में विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्यों के अलावा दुर्घटना स्थल पर मारे गए अन्य लोग भी शामिल हैं.

गुरुवार को अपराह्न 1.39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. लंदन जा रहे इस विमान में सवार 242 लोगों में केवल एक यात्री जीवित बचा. इसके अलावा दुर्घटना स्थल पर 29 अन्य लोग भी मारे गए थे, जिनमें से 5 एमबीबीएस छात्र थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: "650 फीट ऊंचाई पर प्लेन में आई थी खराबी," अहमदाबाद विमान हादसे में उड्डयन मंत्रालय ने दी जानकारी