Rajasthan: शहीद सुरेंद्र कुमार के परिवार से मिलने झुंझुनूं पहुंचे एयर चीफ मार्शल, ऑपरेशन सिंदूर में गंवाई थी जान

Rajasthan News: भारतीय वायु सेना के एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं ज़िले के सार्जेंट सुरेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Air cheif marshal AP Singh With jhunjhunu martyr family

Jhunjhunu News: एयर चीफ मार्शल( IAF) एपी सिंह ने राजस्थान के झुंझुनू के मेहरादासी गांव में शहीद सार्जेंट सुरेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात की. सुरेंद्र कुमार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. वायुसेना प्रमुख अपनी पत्नी सरिता सिंह के साथ बुधवार (13 अगस्त) को शहीद के गांव पहुंचे और सार्जेंट कुमार की मां, पत्नी और बच्चों से मुलाकात की जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की.

सोशल मीडिया पर भारतीय वायु सेना का पोस्ट

भारतीय वायु सेना ने अपने X पोस्ट में इस मुलाकात की जानकारी दी. पोस्ट में लिखा गया है कि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और सरिता सिंह ने झुंझुनूं जिले के मेहरादसी गांव का दौरा किया, जो शहीद सार्जेंट सुरेंद्र कुमार का गृह नगर है. वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की सेवा करते हुए शहीद हुए थे. उन्होंने उनके घर पर उनकी मां नानू देवी, पत्नी सीमा और बच्चों वृत्तिका और दक्ष से मुलाकात की." 

इसी पोस्ट में उन्होंने झुंझुनूं ज़िले की सशस्त्र सेनाओं में सेवा देने की विरासत का ज़िक्र किया गया. उन्होंने बताया कि यहाँ 21,700 पूर्व सैनिक हैं और 3,552 वर्तमान में भारतीय वायु सेना में सेवारत हैं.

Advertisement

 पुणे में घायल सैनिक से भी मिले एयर चीफ मार्शल

इससे पहले बुधवार को, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पुणे में 'आर्टिफिशियल लिंब सेंटर' का भी दौरा किया. उन्होंने वहां 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान घायल हुए कॉरपोरल वरुण कुमार से मुलाकात की.

IAF के X पोस्ट में बताया गया, "वायु सेना प्रमुख ने पुणे में आर्टिफिशियल लिंब सेंटर का दौरा किया, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में घायल हुए कॉरपोरल वरुण कुमार से मुलाकात की. उन्होंने इस अवसर का उपयोग अन्य रोगियों से बातचीत करने और केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेने के लिए भी किया. एयर चीफ मार्शल ने कमांडेंट, डॉक्टरों और स्टाफ की उत्कृष्ट सेवा और समर्पण के लिए उनकी सराहना की."

Advertisement

7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' की  हुई थी शुरुआत

गौरतलब है कि भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की थी.यह पहल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का एक निर्णायक सैन्य जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह ज‍िले को द‍िया तोहफा, व‍िकास कार्य में तेजी लाने के न‍िर्देश

Advertisement