Rajasthan: चार दिन बाद मिला वायुसेना के जगुआर फाइटर प्लेन का ब्लैक बॉक्स, दिल्ली- गुजरात से बुलाई गई थी सपेशल ऑपरेशन टीमें

Rajasthan News: चूरू जिले में चार दिन पहले क्रैश हुए वायु सेना के जगुआर फाइटर प्लेन का ब्लैक बॉक्स आखिरकार मिल गया है. वायुसेना के लगातार जारी सर्च अभियान को यह एक बड़ी सफलता मिली है. इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jaguar fighter plane crash news

Churu Airforce plane Crash: राजस्थान के चूरू जिले में चार दिन पहले क्रैश हुए वायु सेना के जगुआर फाइटर प्लेन का ब्लैक बॉक्स आखिरकार मिल गया है. वायुसेना के लगातार जारी सर्च अभियान को यह एक बड़ी सफलता मिली है. इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए थे.

चार दिन से लगातार ढूंढ रही थी वायु सेना की टीमें

गौरतलब है कि चार दिनों से दिल्ली, गुजरात और सूरतगढ़ वायु सेना की टीमें लगातार इस अभियान में जुटी हुई थीं. भानुदा और सिकराली रोही गांव की रोही (खुले क्षेत्र) में जगुआर फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद से ही वायुसेना का सर्च अभियान जोर-शोर से चल रहा था.

ब्लैक बॉक्स का चला पता

शनिवार को चलाए गए विशेष "कॉम्बिंग सर्च ऑपरेशन" के बाद वायु सेना को यह महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है. फाइटर जेट के आगे और पीछे के रूट पर गहनता से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद ब्लैक बॉक्स का पता चला.

फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का चल सकेगा पता

वायुसेना की टीमें और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद हैं. ब्लैक बॉक्स मिलने से अब फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी. जांच के बाद ही हादसे की सही वजह सामने आ पाएगी. इस दुखद घटना में भारतीय वायुसेना के दोनों बहादुर पायलटों ने अपनी जान गंवा दी थी, जिससे पूरे देश में शोक की लहर थी.

Advertisement

कब हुआ था हादसा

आपको बता दें कि चार दिन पहले चूरू के भानूदा और सिकराली के रोही गांव के खुले मैदान में वायुसेना का जगुआर प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई. विमान दुर्घटना की जाँच के लिए वायुसेना की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की गई है. साथ ही, लगातार चार दिनों से विमान के ब्लैक बॉक्स को निकालने के प्रयास किए जा रहे थे, जो आज (शनिवार) सफल रहा.

यह भी पढ़ें: चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश के बाद आया वायु सेना का पहला बयान, दोनों पायलट शहीद

Advertisement