Rajasthan: अंबाला में तैनात झुंझुनूं का एयरफोर्स ऑफिसर शहीद, रविवार को सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

Rajasthan News: प्रकाश सिंह जांगिड़ 16 साल पहले अंबाला एयरफोर्स ज्वाइन की थी. ड्यूटी के दौरान उनकी मौत से परिवार में मातम पसर गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यरत झुंझुनू का जवान शहीद

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिरोल गांव में शनिवार को उस वक्त मातम पसर गया जब वायुसेना में कार्यरत गांव के लाल प्रकाश जांगिड़ के निधन की दुखद खबर पहुंची. अंबाला से आई इस सूचना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है.

अंबाला में थे तैनात

जानकारी के अनुसार, वायुसेना में सार्जेंट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे प्रकाश जांगिड़ ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने निधन हो गया.  उन्हें तुरंत  इलाज के लिए चंडीगढ़ के सैनिक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, जहां इलाज के दौरान  डॉक्टरों ने मृत्त घोषित कर दिया. प्रकाश जांगिड़ भारतीय वायु सेना के 7 विंग, अंबाला एयरबेस पर तैनात थे.

पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

रविवार सुबह करीब 9 बजे शहीद प्रकाश जांगिड़ का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बिरोल पहुंचेगा. जहां उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. शहीद के सम्मान में झाझड़ रोड़ पिलानिया मोड़ से बिरोल गांव तक 4 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के शामिल होने की संभावना है.

ड्यूटी के दौरान अचानक पड़े बीमार

एयरफोर्स ऑफिसर प्रकाश जांगिड़ ने 16 वर्ष पूर्व भारतीय वायुसेना में अपनी सेवा शुरू की थी. उन्होंने टेक्निकल ट्रेड में अपनी सेवाएं दीं. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. अंबाला में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें पहले अंबाला एयर फोर्स हॉस्पिटल और फिर गंभीर हालत में चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगभग एक महीने तक चले इलाज के दौरान  शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में तैनात झुंझुनूं का जवान शहीद, PAK से तनाव पर 15 दिन पहले कैंसिल हुई थी छुट्टी

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'आई लव यू, उठ जाओ प्लीज' शहीद जवान को पत्नी ने दी अंतिम विदाई, पाकिस्तानी हमले में गई थी जान

Advertisement
Topics mentioned in this article