Churu Fighter Plane Crash: चूरू के रतनगढ़ में वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, जानिए हादसे से जुड़ी 7 बड़ी बातें 

दुर्घटना के तकनीकी कारणों और मिशन से जुड़ी जानकारी अब तक आधिकारिक रूप से साझा नहीं की गई है. साउथ वेस्टर्न कमांड के प्रवक्ता के अनुसार हादसे के कारणों से जुड़ी डिटेल्स की प्रतीक्षा की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चूरू लड़ाकू विमान हादसे में दोनों पायलट्स के मौत की खबर है.

Jaguar Fighter Plane Crashes In Ratangarh: चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. क्रैश के बाद आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया. पायलट सहित दो के शव बरामद हुए हैं. 

हादसे से जुड़ी 7 बातें-

  1. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक़ क्रैश हुआ विमान जगुआर ट्विन-सीटर लड़ाकू विमान बताया जा रहा है जो ट्रेनिंग मिशन पर था.
  2. यह जहां क्रैश हुआ. यह महाजन रेंज फील्ड का इलाका है. 
  3. घटनास्थल से पायलट सहित दो शव बरामद हुए हैं, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में थे. शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया सेना और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में चल रही है. 
  4. चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है. 
  5. सेना के सूत्रों के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था. यह जेट ट्विट सीटर था, ट्विन सीटर जेट ट्रेनिंग के लिए उपयोग किया जाता है. 
  6. दुर्घटना के तकनीकी कारणों और मिशन से जुड़ी जानकारी अब तक आधिकारिक रूप से साझा नहीं की गई है. साउथ वेस्टर्न कमांड के प्रवक्ता के अनुसार हादसे के कारणों से जुड़ी डिटेल्स की प्रतीक्षा की जा रही है.
  7. जगुआर विमान कम ऊंचाई से तीव्र हमला करने वाला फाइटर जेट है. यह ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक जेट अटैक एयरक्राफ्ट है जो ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन के लिए इस्तेमाल होता है. 

यह भी पढ़ें - Churu Plane Crash: राजस्थान के रतनगढ़ में भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, मलबे से मिला पायलट का शव