Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, लंदन जा रही फ्लाइट में सवार थे 242 लोग

Plane Crash in Ahmedabad: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 242 से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की बात सामने आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्लेन क्रैश के बाद आसमान में छाया काले धुएं का गुबार.

Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में एयर इंडिया का यात्री विमान AI 171 अचानक क्रैश हो गया. इस वक्त आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आ रहा है. यह फ्लाइट लंदन के लिए रवाना हुई थी. ANI ने स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम के हवाले से बताया कि प्लेन में करीब 242 यात्री सवार थे. 

क्रैश के बाद प्लेन में लगी आग

घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व राहत बचाव की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

अमित शाह ने सीएम से की बात 

बताया जा रहा है कि प्लेन के उड़ान भरते ही कुछ ही दूरी पर जाकर वो क्रैश हो गया. घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है. इस प्लेन में कई VVIP के सवार होने की जानकारी भी सामने आ रही है.

Advertisement

1200 इमरजेंसी बेड तैयार रखने के निर्देश

इस घटना के बाद सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. करीब 1200 से ज्यादा इमरजेंसी बेड तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं. सीएम ने हादसे की जानकारी लेने के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और प्रशासन को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. 

एयर इंडिया के प्रवक्ता का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस समय हम जानकारी ले रहे हैं. जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे.'

Advertisement

NDRF की 3 टीमें गांधी नगर से रवाना

एनडीआरएफ ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 90 कर्मियों वाली तीन टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं. वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं.

प्लेन में थे 2 पायलट और 10 क्र मेंबर

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.

Advertisement

LIVE TV देखें