Rajasthan: टॉयलेट सीट से अचानक बाहर निकला 2 फीट लंबा गोयरा, 45 मिनट तक दहशत में रहा परिवार

Rajasthan news: अजमेर जिले के किशनगढ़ की शिवलोक कॉलोनी में एक घर के अचानक जहरीला गोयरा निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टॉयलेट पॉट से पकड़ा गया गोयरा

Monitor lizard Found: जरा सोचिए, आप टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और अचानक आपके नीचे कमोड से कोई खौफनाक चीज निकलकर आपके सामने आ गिरे. उस वक्त आपकी क्या हालत होगी. जाहिर है आप अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग जाएंगे.

टॉयलेट पॉट से अचानक निकला गोयरा

ऐसी ही एक घटना अजमेर जिले के किशनगढ़ की शिवलोक कॉलोनी में घटी, जहां गर्वित कुमावत नामक व्यक्ति के घर के टॉयलेट पॉट से अचानक जहरीला गोयरा निकल आया। इसे देखते ही गर्वित जोर-जोर से चिल्लाने लगा.

 दो फीट लंबा गोयरा था सामने

घरवालों ने टॉयलेट से बच्चे की आवाज और दूसरी तरफ से अजीब सी आवाज सुनी, ध्यान दिया और अंदर झांककर देखा तो चौंक गए. उनके टॉयलेट के पोर्ट के बाहर दो फीट लंबा गोयरा खड़ा था. यह देखकर सभी चौंक गए.

 45 मिनट तक दहशत में रहा परिवार

इसके बाद सफाई कर्मचारी को बुलाकर 10 मिनट की मशक्कत के बाद गोयरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया. तकरीबन 45 मिनट तक परिवार के लोग दहशत में रहे. गोहरे को पकड़े जाने के बाद घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली. आशंका जताई जा रही है कि गोयरा सीवरेज के जरिए टॉयलेट तक पहुंचा. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही लोगों ने नगर परिषद से सीवरेज व्यवस्था की गहन जांच की मांग की है.

Advertisement

गोयरा किसे कहते है

"गोयरा" एक छिपकली की प्रजाति है जिसे "मोनिटर लिज़र्ड" के नाम से भी जाना जाता है. यह छिपकली अक्सर बड़ी होती है और इसके शरीर पर शल्क होते हैं. इसे सांप की तरह जीभ होने के कारण लोग जहरीला मानते हैं, लेकिन यह सच नहीं है. वह जहरीला नहीं होता है. यह कीड़े, छोटे जानवर, और पक्षियों का शिकार करता है. यदि गोयरा काट लेता है, तो टिटनेस का टीका और एक एंटीबायोटिक दवा दी जाती है.

यह भी पढ़ें; पेपर लीक पर पहली बार राजस्थानी सिनेमा की फिल्मी स्ट्राइक,  6 जून से यहां शुरू होगा परीक्षा रो खेल
 

Topics mentioned in this article