Rajasthan: अजमेर में 7 महीने के बच्‍चे का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस 

Rajasthan: पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने वालों से अपील की है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर में 7 महीने के बच्‍चे का अपहरण हो गया.

Rajasthan: राजस्थान के अजमेर जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में 7 महीने के बच्चे का अपहरण हो गया.  पीड़ित पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके 7 महीने के बेटे मनराज का अपहरण दो अज्ञात बाइक सवारों ने माखुपुरा पुलिया के पास कर लिया. 

बाइक से आए थे बदमाश 

चेनराज कंजर ने बताया कि वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ अस्थायी रूप से माखुपुरा पुलिया के नीचे रुके हुए थे.  इसी दौरान अचानक दो बाइक सवार आए और बिना किसी चेतावनी के मनराज को उठाकर भाग गए. चेनराज का परिवार खानाबदोश जीवन जीता है और उनका स्थायी निवास स्थान जवाजा गांव है.  

पुल‍िस तलाश शुरू कर दी  

फिलहाल वे अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के सेठी कॉलोनी, बड़गांव में रह रहे थे.  उन्होंने बताया कि उनके पास स्थायी घर भी नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.  पुलिस अधिकारियों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.  

पुल‍िस ने लोगों से की अपील 

साथ ही इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और पुलिस ने आमजन से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने की अपील की है. अजमेर पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर +91 87648 53802 जारी किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति मामले से जुड़ी जानकारी तुरंत साझा कर सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पहलगाम हमले पर जताया दुख, मन की बात में बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा