ACB Action: रिश्वत लेते सहकारी समिति का मैनेजर गिरफ्तार, फसल बीमा योजना के पैसे के लिए 30000 में की थी डील

आरोपी प्रबंधक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाली किश्त जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जैसे ही आरोपी प्रबंधक ने रिश्वत की तय रकम स्वीकार की, एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सहकारी समिति का मैनेजर गिरफ्तार

Rajasthan News: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाएं गरीब और जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाने के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी अब इन योजनाओं को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसा ही मामला अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र से सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की किश्त जारी करने के बदले रिश्वत मांगने वाला सहकारी समिति का प्रबंधक (मैनेजर) एसीबी (ACB Action) के हत्थे चढ़ गया. शिकायत मिलने पर एसीबी अजमेर ने जाल बिछाया और आरोपी परमेश्वर प्रजापत को 30 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार आरोपी प्रबंधक ने प्रधानमंत्री फसल योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत लाभार्थी को मिलने वाली किश्त जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. परेशान लाभार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी में दर्ज कराई, जिसके बाद पूरे मामले का सत्यापन किया गया. सत्यापन सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया.

जैसे ही आरोपी प्रबंधक ने रिश्वत की तय रकम स्वीकार की, एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. यह कार्रवाई एसीबी अजमेर के एसपी डॉ. महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर की गई.

आरोपी मैनेजर से पूछताछ कर रही एसीबी

ट्रैप ऑपरेशन का नेतृत्व एसीबी एएसपी वंदना भाटी ने किया, जो स्वयं मौके पर मौजूद रहीं. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. एसीबी अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह रिश्वतखोरी का मामला अकेला तो नहीं है. इस कार्रवाई को सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

Explainer: लॉरेंस और गोदारा गैंग में आई दरार ! अब रोहित गोदारा अकेले चला रहा राजस्थान में रंगदारी का 'कारोबार' 

Jaisalmer Police Line Suicide: कांस्टेबल नरेंद्र मीणा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, कमरे में मिला खून से लथपथ शव

Advertisement