Rajasthan Bar Election: लोकसभा- विधानसभा इलेक्शन से कम नहीं है बार इलेक्शन का माहौल! घुटनों के बल वोट मांगते दिखे प्रत्याशी

Ajmer News: अजमेर बार एसोसिएशन में कुल 1550 वकील मतदाता है. आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ajmer Bar Election 2025: अजमेर जिला बार एसोसिएशन चुनावों में इस बार चुनाव प्रचार बिल्कुल विधानसभा जैसा दिखा. कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के सामने जमीन पर घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़ते हुए वोट मांगते नजर आए. जबकि कई समर्थक हाथ में पंपलेट लेकर हर वकील मतदाता से समर्थन की गुहार लगा रहे थे. यह अनोखा दृश्य पूरे परिसर में चर्चा का विषय बना रहा. शुक्रवार (12 दिसंबर) सुबह से ही पुराने बार भवन के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. 

1500 से ज्यादा वकील डालेंगे वोट

जिला बार एसोसिएशन के 1550 वकील मतदाता आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर फैसला करेंगे. समर्थकों की कतारें, हवा में उड़ते पंपलेट और हाथ में चुनावी कार्ड लिए दौड़ते कार्यकर्ता, पूरा माहौल बिल्कुल विधानसभा–लोकसभा जैसे चुनावों जैसा रहा. वकीलों के काले कोट के बीच गहमागहमी चरम पर रही और प्रत्येक समूह अपने उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने में लगा रहा.

इलेक्शन के लिए किए गए विशेष इंतजाम

मतदान सुबह 9 बजे से जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. वहीं, राजस्व बार में 348 वकील मतदान कर रहे हैं, जिसकी वोटिंग 11 बजे से 4 बजे तक चलेगी. चुनाव अधिकारियों की ओर से दोनों स्थानों पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ वोटिंग कराई जा रही है. परिसर में सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की गई हैं.

यह भी पढ़ेंः 28 दिन बाद भी नहीं आया बेटे का शव, राजस्थान हाईकोर्ट ने सऊदी अरब एम्बेसी से मांगा जवाब

Advertisement