लुटेरी दुल्हन की शादी वाली 'डील', पिता ने ऐंठ लिए नगदी-जेवरात, सुहागरात से पहले लड़की फरार

पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी कि एक शख्स ने अपनी बेटी से शादी की बात कहकर उससे नगदी और जेवरात ले लिए. लेकिन शादी के बाद दुल्हन फरार हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर (AI)

अजमेर में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक शख्स से शादी के नाम नगदी और जेवरात ऐंठ लिए. इसके बाद पीड़ित की शादी भी हो गई, लेकिन शादी की रात उसके साथ फ्रॉड हो गया. भगवानगंज निवासी उमेश कुमार ने शिकायत दी कि अगस्त 2025 में कुछ लोगों से पहचान हुई. उन्होंने अपनी बेटी के लिए लड़का ढूंढने की बात कहकर भरोसा जीता. कुछ ही समय बाद उसी बेटी का रिश्ता पीड़ित से तय कराने का प्रस्ताव रखा गया. इसके बदले 1 लाख रुपये की मांग की गई. पीड़ित का कहना है कि वह आरोपियों के झांसे में आ गया और सहमति दे दी, यहीं से इस पूरे मामले की पटकथा शुरू हुई.

पीहर जाने की जिद पर अड़ गई थी दुल्हन

पुलिस के मुताबिक, पिछले साल अगस्त में पीड़ित का विवाह आरोपी की बेटी सपना से कराया गया. शादी के दौरान पीड़ित ने करीब 60 हजार रुपए नगद दिए, जबकि विवाह के बाद दुल्हन को उसकी मां द्वारा सोने-चांदी के जेवरात भी सौंपे गए. आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद दुल्हन अपने पीहर जाने की जिद करने लगी. फिर अचानक ही एक दिन वह सभी जेवरात लेकर घर से गायब हो गई. पीड़ित ने लड़की के बारे में खूब पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. 

आरोपियों ने दी झूठे केस की धमकी

पीड़ित का आरोप है कि जब वह दुल्हन के घर पहुंचा तो लड़की वहां से भी फरार थी. इसके बाद जब पीड़ित ने दिए गए पैसे और जेवरात वापस मांगे, तो आरोपियों ने उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे डाली. परेशान होकर पीड़ित ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में ऑडी कार का तांडव, 16 लोगों को रौंदा; एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत

Topics mentioned in this article