अजमेर: ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल बना फरिश्ता, समय रहते दी सीपीआर से बचाई व्यक्ति की जान

कांस्टेबल करतार गुर्जर ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत बिना देरी किए व्यक्ति को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया. उनकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से व्यक्ति की सांसें लौट आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ में मदनगंज थाना क्षेत्र के पुरानी सब्ज़ी मंडी में शनिवार को मानवीय संवेदना का एक प्रेरणादायक उदाहरण देखने को मिला. ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल करतार गुर्जर ने अपनी तत्परता और समझदारी से एक व्यक्ति की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की. 

हार्ट अटैक से अचानक गिरा व्यक्ति

जानकारी के अनुसार, मंडी में खरीदारी के दौरान एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक का दौरा पड़ा और वह अचेत होकर दुकान पर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद कांस्टेबल करतार गुर्जर ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत बिना देरी किए व्यक्ति को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया. उनकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से व्यक्ति की सांसें लौट आईं.

इसके बाद करतार ने उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज मिलने से व्यक्ति की जान बच गई. व्यापारियों और परिवारजनों ने करतार गुर्जर के इस साहसिक कदम के लिए आभार जताया और उनका जोरदार स्वागत किया.

कांस्टेबल करतार ने दिया बड़ा संदेश

स्थानीय लोगों ने कहा कि करतार ने न केवल पुलिस वर्दी का मान बढ़ाया, बल्कि मानवता का परिचय देकर समाज को एक बड़ा संदेश दिया है — “थोड़ी-सी समझदारी और समय पर मदद किसी की जिंदगी बदल सकती है.” किशनगढ़ पुलिस प्रशासन ने भी करतार गुर्जर की प्रशंसा की और अन्य कर्मियों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया. सचमुच, आज करतार गुर्जर जैसे पुलिसकर्मी ही वह असली हीरो हैं जो ड्यूटी से बढ़कर मानवता को प्राथमिकता देते हैं.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

Rajasthan News: जेब और बैग में रखा पोटास फटा, दीपावली से पहले बर्डोद में मचा हड़कंप

जैसलमेर बस हादसे में आज 2 और लोगों की मौत, जोधपुर के अस्पताल में तोड़ा दम; अब तक 24 की जा चुकी जान