कीचड़ में फंसा अंतिम सफर: श्मशान मार्ग बना ग्रामीणों की बेबसी का कारण, आंदोलन की चेतावनी

घणा गांव के निवासियों का कहना है कि अंतिम संस्कार जैसे पवित्र कार्य के लिए सम्मानजनक मार्ग मिलना आवश्यक है, लेकिन वर्तमान हालात मानवता को शर्मसार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में मसूदा उपखंड की भिनाय पंचायत समिति अंतर्गत सोबड़ी ग्राम पंचायत के घणा गांव में श्मशान घाट जाने वाला मुख्य आम रास्ता भारी कीचड़ से जाम पड़ा हुआ है. हालात यह हैं कि किसी ग्रामीण की मृत्यु होने पर अंतिम यात्रा निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है. कीचड़ इतना गहरा है कि न तो वाहन ठीक से चल पाते हैं और न ही पैदल चलना आसान रहता है. अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोग कभी वाहन से उतरकर कीचड़ में पैदल रास्ता पार करते हैं, तो कभी फिसलते हुए किसी तरह आगे बढ़ते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता कई दिनों से खराब है, लेकिन इसका समाधान नहीं किया जा रहा.

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर उग्र ग्रामीण

गांव के लोगों में स्थानीय पंचायत और जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद श्मशान मार्ग की सुध नहीं ली गई. हालात इतने बदतर हैं कि बरसात के मौसम में यह रास्ता दलदल में बदल जाता है और किसी मौत के बाद अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत के अधिकारी और चुने हुए प्रतिनिधि गांव की इस गंभीर समस्या को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.

सम्मानजनक अंतिम संस्कार का अधिकार

घणा गांव के निवासियों का कहना है कि अंतिम संस्कार जैसे पवित्र कार्य के लिए सम्मानजनक मार्ग मिलना आवश्यक है, लेकिन वर्तमान हालात मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान घाट का रास्ता सुधारने के लिए वे जल्द ही पंचायत से लेकर उच्च प्रशासन तक सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपेंगे. यदि फिर भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. लोगों का कहना है कि मृतक को अंतिम विदाई देने के दौरान इस तरह की परेशानी असहनीय है और प्रशासन को तुरंत स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाने चाहिए.