ISI के निशाने पर अजमेर शरीफ! RDX-IED ड्रोन हमले की मिली धमकी, हाई अलर्ट

Rajasthan News: दुनिया भर में मशहूर अजमेर शरीफ दरगाह को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार मेल में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं, जिसके चलते सिक्योरिटी एजेंसियों ने दरगाह के आसपास हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अजमेर शरीफ दरगाह
NDTV

Ajmer Dargah  News: राजस्थान के अजमेर शहर में एक बार फिर हाई अलर्ट की स्थिति बन गई है. बुधवार को अजमेर कलेक्ट्रेट और प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह को दोबारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलते ही जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियाों ने तुरंत हरकत में आते हुए दगाह समेत  कलेक्ट्रेट के आसपास सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया. साथ ही दोनों जगहों पर हाइ अलर्ट करते हुए सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी. 

परिसर खाली कराया गया

बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा ऐंजेंसियों ने एतियातन के तौर पर दरगाह परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी. साथ ही प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए परिसर में फिलहाल के लिए आमजन के लिए प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही मौजूदा धमकी के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. पुलिस दल, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर और अत्याधुनिक उपकरणों के साथ कलेक्ट्रेट और दरगाह परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है.

किसने दी है धमकी

बता दें कि यह एक संदिग्ध घमकी भरा मेल अजमेर कलेक्ट्रेट को बुधवार सुबह मिला जिसमें पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क और तमिलनाडु आधारित उग्रवादी गुटों के नाम का हवाला देते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय और अजमेर दरगाह को उड़ाने की धमकी दी गई है. मेल में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के आईजी ने 5 महीने पहले ही अजमेर कलेक्ट्रेट पर हमले की योजना तैयार की थी और अब ‘ऑपरेशन यूएई-कॉन्सुलेट' के तहत ड्रोन की मदद से RDX आधारित IED लगाने की बात कही गई है. मेल में यह भी लिखा है कि हमलावर पुरुषों और महिलाओं की टीम बनाकर दरगाह और कलेक्ट्रेट दोनों जगहों को निशाना बनाने की योजना है.

मेल में दिखा पाकिस्तानी कनेक्शन
Photo Credit: NDTV

 मेल में उग्रवादी संगठन और पाकिस्तान-ISI कनेक्शन का जिक्र

धमकी भरे मेल में खुद को “Ex-Tamil Tigers” बताने वाले समूह ने दावा किया है कि वे अब तमिलनाडु आधारित TNLA और DMK के साइबर गोरिल्ला विंग से जुड़े हुए हैं. मेल में पाकिस्तान ISI–DMK गठजोड़ का उल्लेख भी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान और दक्षिण भारत में सक्रिय कुछ नेटवर्क मिलकर Brahmin-Elite प्रभाव को कमजोर करने के लिए हमलों की रणनीति बना रहे हैं. इस मेल में अजमेर दरगाह को ‘हराम' बताकर निशाना बनाने की बात कही गई है और कलेक्ट्रेट को एक “इंजीनियरिंग मार्वल” तरीके से उड़ाने जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

Advertisement

 प्रशासन सतर्क, मेल की जांच शुरू

मेल सामने आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है. एडीएम सिटी नरेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि साइबर टीम मेल के स्रोत की जांच कर रही है और दरगाह क्षेत्र में भी सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब दरगाह को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. इससे पहले 4 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे से ठीक पहले भी दरगाह को इसी तरह की बम धमकी मिली थी, जिसके बाद परिसर को खाली कराया गया था. फिलहाल पुलिस इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए, कॉलर और धमकी के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; 75 साल में पहली बार अजमेर दरगाह में लाइसेंस सिस्टम, विरोध में अंजुमन कमेटी- माहौल खराब हुआ तो नाजिम जिम्मेदार

Topics mentioned in this article