अजमेर: आंगन में खेल रहे 2 वर्षीय बच्चे पर कुत्ते का हमला, भगाने गए पिता को भी किया जख्मी

बच्चे पर हमले के कुछ घंटे बाद वही कुत्ता फिर लौट आया. चीकू के पिता राजू प्रजापति जब उसे भगाने के लिए डंडा लेकर निकले तो कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया और चार से पांच बार काट लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आंगन में खेल रहे 2 वर्षीय बच्चे पर कुत्ते का हमला

Rajasthan News: अजमेर के श्रीनगर रोड स्थित नाका मदार क्षेत्र में रविवार दोपहर हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया. घर के आंगन में खेल रहे दो वर्षीय मासूम कृष्णा प्रजापति उर्फ़ चीकू पर अचानक एक लावारिस कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्चे की चीख सुनते ही उसकी मां पूजा प्रजापति दौड़ीं और जान की बाज़ी लगाकर बच्चे को कुत्ते के जबड़ों से छुड़ाया. मगर तब तक कुत्ता उसके चेहरे को बुरी तरह नोच चुका था. बच्चे को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेहरे पर 15 टांके लगाए. 

बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रीनगर रोड और नाका मदार इलाके में लावारिस श्वानों की संख्या पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी है. कई बार शिकायतें करने के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. रात के समय गलियों में झुंड के रूप में घूमते ये श्वान राहगीरों पर झपट पड़ते हैं, जिससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बढ़ गया है. लोगों में गुस्सा है कि अगर प्रशासन ने अब भी ध्यान नहीं दिया, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.

घटना के बाद मोहल्ले में दहशत और नाराज़गी दोनों हैं. क्षेत्रवासियों ने कहा कि अब अपने ही घरों में बच्चों को सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है. लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर सभी लावारिस श्वानों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजने की मांग की है. वहीं घायल चीकू का परिवार इलाज के लिए ब्यावर चला गया है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही किसी बड़ी अनहोनी को न्योता दे सकती है.

हमले के कुछ घंटे बाद पिता को नोंचा 

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हमले के कुछ घंटे बाद वही कुत्ता फिर लौट आया. चीकू के पिता राजू प्रजापति जब उसे भगाने के लिए डंडा लेकर निकले तो कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया और चार से पांच बार काट लिया. बताया जा रहा है कि राजू प्रजापति वह बचपन से ही मूकबधिर है यानी बोल नहीं सकता, न ही सुन सकता. अब पिता और बेटा दोनों घायल हैं. डॉक्टरों के अनुसार, दो वर्षीय चीकू और उसके पिता दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. यह हादसा प्रशासन के लिए चेतावनी है कि अब कार्रवाई न हुई तो न जाने कितने और घरों में ऐसी त्रासदी दोहराई जाएगी.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हंगामा, महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने बुजुर्ग पर बरसाए थप्पड़

इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्‍ती, म‍िलने पहुंचा प्रेमी तो बंधकर बनाकर पीटा; रेलवे ट्रैक पर म‍िली लाश