सब्जी की आड़ में हो रही थी तस्करी, 100 किलो मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

वाहन की तलाशी लेने पर सब्जियों की खाली कैरेट के नीचे छिपाकर रखा गया डोडा पोस्त बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 100 किलोग्राम निकला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में ड्रग्स की तस्करी की खबर आए दिन सामने आ रही है. इसको लेकर प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रही है. ताजा मामला अजमेर जिले से सामने आया है, जहां मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सब्जियों की खाली कैरेट की आड़ में पीकअप वाहन से 100 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त का परिवहन करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से बचकर भाग रहा था आरोपी

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी भिनाय और पुलिस टीम ने कार्रवाई की. संदिग्ध पीकअप वाहन RJ-52-GB-0907 को रुकवाया गया, लेकिन चालक नीचे उतरकर भागने लगा, पुलिस ने पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

100 किलो डोडा पोस्त बरामद

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र श्री कैलाशचन्द जाट (28), निवासी गांव भाणे, थाना रायसर, जिला जयपुर ग्रामीण बताया. वाहन की तलाशी लेने पर सब्जियों की खाली कैरेट के नीचे छिपाकर रखा गया डोडा पोस्त बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 100 किलोग्राम निकला. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल को डंपर से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, रखा गया था 5 हजार रुपये का इनाम

Advertisement