Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में बनी एलीवेटेड रोड को अब रामसेतु के नाम से जाना जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर एलीवेटेड रोड को रामसेतु के नामकरण की मंजूरी दी गई है. संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी ने नए नाम को हरी झंडी दी. यह रोड अजमेर के प्रमुख स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड और नसियां जी रोड के ऊपर से गुजरता है.
एलीवेटेड रोड ने जाम से दिलाई निजात
अजमेर में पहले सिर्फ स्टेशन रोड मुख्य मार्ग होने से दिनभर जाम के हालात रहते थे. हालांकि, एलीवेटेड रोड बनने के बाद शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिली. बता दें कि एलीवेटेड रोड के नामकरण का फैसला अजमेर में राष्ट्रीय गौरव को अग्रणी रखने के अभियान के तहत लिया गया है.
इस अभियान के तहत पहले भी कई भवनों के नाम बदले गए हैं. इसके तहत राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटल खादिम का नाम बदलकर अजमेर के ऐतिहासिक नाम अजयमेरू किया गया. इसके अलावा शहर को पेयजल आपूर्ति के स्त्रोत फॉयसागर झील का नाम बदलकर वरूण सागर किया गया. वहीं, स्टेशन रोड पर किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर महर्षि दयानंद विश्रांति गृह कर दिया गया है.
रामसेतु का सौन्दर्यीकरण के निर्देश
विधानसभा स्पीकर देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण को रामसेतु का सौन्दर्यीकरण कराए जाने का निर्देश दिया है. ब्रिज के ऊपर व नीचे की ओर विशेष लाइटिंग की जाएगी. यहां मार्ग संकेतक भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए रामसेतु के नीचे की ओर दोपहिया वाहनों की पार्किंग भी विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-