अजमेर में 36 घंटे से मूसलाधार बारिश, घरों से निकलना हुआ मुश्किल... विधानसभा अध्यक्ष देवनानी निरीक्षण पर निकले

देवनानी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से हालात गंभीर हैं, लेकिन प्रशासन हर मोर्चे पर जुटा है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के घरों से निकलना संभव नहीं है, उन्हें भोजन के पैकेट घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: अजमेर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले 36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. कई जगहों पर भारी जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे हालात में शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जिला कलेक्टर भोगीलाल लोहिया, एसपी वंदिता राणा और तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया.

बांटो जा रहे भोजन के पैकेट और राहत सामग्री

देवनानी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से हालात गंभीर हैं, लेकिन प्रशासन हर मोर्चे पर जुटा है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के घरों से निकलना संभव नहीं है, उन्हें भोजन के पैकेट घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं. आनासागर झील का जलस्तर 16.6 फीट तक पहुंच चुका है. पानी की निकासी के लिए शहरभर में पंप लगाए गए हैं, यहां तक कि एक बड़ा पंप केकड़ी से मंगवाया गया है.

सरकार को भेजा 4.50 करोड रुपए का बजट प्रोजेक्ट

देवनानी ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए सरकार को 430 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भेजा गया है और जल्द ही उसका पहला चरण शुरू होगा. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे भी प्रशासन का सहयोग करें और पानी की निकासी वाली जगहों से स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासन को आगे कार्रवाई करनी पड़ेगी.

अधिक जल भराव वाली जगहों पर रोकी गई बिजली

जहां पानी का स्तर ज्यादा है, वहां एहतियातन विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है. प्रभावित परिवारों को सरकारी स्कूलों और कम्युनिटी हॉल में ठहराया जा रहा है. देवनानी ने उम्मीद जताई कि यदि रात तक बारिश थमी रही, तो हालात में बड़ी राहत मिल सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अजमेर: एक के चक्कर में गहरे पानी में समाई तीन बच्चियां, 3 लड़कियों की मौत से गांव में पसरा मातम