अस्पताल की महिला अटेंडेंट से रेप, होमगार्ड ने शादी का झांसा देकर बनाया अश्‍लील वीड‍ियो

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और अश्लील वीडियो बना लिया. तब से वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप करता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

अजमेर में महिला अटेंडेंट के साथ दुराचार का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि एक होमगार्ड ने शादी का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और पिछले 3 साल से ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर अलवरगेट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में पीड़िता को शहर के एक अस्पताल में नियुक्ति मिली थी, जहां उसकी मुलाकात आरोपी होमगार्ड से हुई.

मोबाइल पर शुरू हुई बातचीत  

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अपनी मां की दवा लेने अस्पताल आता था. एक दिन पीड़िता ने उसे सरकारी अस्पताल में दिखाने ले गई, जहां आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर मिला. वहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. आरोपी ने पहले विश्वास में लिया, मोबाइल नंबर लिया और लगातार फोन करता रहा. उसने शादी का प्रस्ताव रखा और इसी बहाने वह पीड़िता को अपने घर बुलाने लगा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाता गया.

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी से इनकार किया तो आरोपी दबाव बनाने लगा और धमकियां देने लगा. लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अब मोबाइल रिकॉर्ड, वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: प्रदूषण से राजस्थान में भी बिगड़े हालात, जयपुर, कोटा और भीलवाड़ा में खतरनाक स्तर पर AQI