अजमेर के होटल में लगी आग, ख‍िड़की से कूदे जायरीन; 4 लोगों की मौत

होटल का रास्ता संकरा होने की वजह से काफी परेशानी आ रही थी. रेस्‍क्‍यू के दौरान कई बचावकर्मी भी बेहोश हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अजमेर का नाज होटल एक बहुत संकरे इलाके में स्थित है

Ajmer: अजमेर के डिग्गी बाजार क्षेत्र स्थित एक होटल में आग लगने की एक गंभीर घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार साल का एक बच्चा और एक महिला शामिल हैं. चार अन्य लोग झुलस गए हैं जिनमें डेढ़ साल का एक बच्चा भी है. पांच मंजिला होटल में ठहरे कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए ऊपर से छलांग लगा दी.  नाज होटल में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई. कुछ बचावकर्मी भी धुएं की वजह से बेहोश हो गए.  हालांकि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग में होटल के गल्ले में रखे लगभग ढाई लाख रुपये भी जल गए.

आग से होटल में झुलस गए आठ लोगों को जवाहरलाल नेहरू (JLN) मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में नई दिल्ली के मोती नगर के 40 साल के मोहम्मद जाहिद, 30 वर्षीय महिला, 20 साल के युवक और 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. डेढ़ साल का इब्राहिम, कृष्णा, अल्का और धवन घायल हैं. होटल में करीब 18 लोग ठहरे हुए थे. अन्य सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. होटल में अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आए लोग ठहरे हुए थे. 

देखिए वीडियो-:

Advertisement

तीसरी मंज‍िल से कूदे दो जायरीन 

आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो जायरीन को तीसरी मंज़िल से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी.  दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  वहीं, 8 लोगों के झुलसने की सूचना है, जि‍समें चार लोगों की मौत हो गई.  एक महिला ने अपने बच्चे को खिड़की से नीचे फेंककर बचाने की कोशिश की. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी की तबीयत भी बिगड़ गई. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

Advertisement

आग में झुलसे लोगों को अस्‍पताल ले जाते बचावकर्मी.

मह‍िला ने बच्‍चे को बाहर फेंका 

प्रत्‍यक्षदर्शी मांगीलाल कलोस‍िया ने मीड‍िया को बताया, "AC फटने की आवाज आई थी तो मैं  पत्‍नी के साथ बाहर आया. फायर ब्रि‍गेड की गाड़ी आधे घंटे बाद आई थी. हमने बाहर से कांच तोड़े तो एक मह‍िला ने अपने बच्‍चे को मेरे ऊपर फेंककर खुद कूदने लगी तो मैंने मना क‍िया. एक अन्य युवक भी खिड़की से कूद गया. उसके सिर में चोट लगी है." 

Advertisement

फायर ब्रि‍गेड कर्म‍ियों ने बुझाई आग 

एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आग बुझा दी गई है, और रेस्क्यू का काम पूरा हो गया है. उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, एक की मौत की सूचना है. सर्च अभियान पूरा हो गया है, अंदर और कोई नहीं है. होटल मैनेजर ने बताया कि आग इलेक्ट्रिक पैनल से लगी जो देखते देखते बड़ी हो गई."  उन्होंने कहा कि अब नगर निगम से पूछा जाएगा कि इतनी संकरी जगह पर होटल बनाने की अनुमति कैसे प्रदान की गई.

होटल में आग लगने के बाद उठा धुएं का गुबार.

होटल में 18 लोग ठहरे थे 

मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया, "सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि डिग्गी चौक में होटल नाज में आग लगी है जो पांच मंजिला है.  प्राथमिक तौर पर पता चला है कि होटल में 18 लोग रुके हुए थे. सूचना मिलते ही सारे आला अधिकारी यहां पहुंच गए. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई."

यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर की होगी भर्ती, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया