Ajmer Hotel Naaz Fire Incident: राजस्थान में अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज में हुए अग्निकांड में घायल एक और महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया है. गुजरात के भावनगर निवासी महिला अल्का की मौत से अब से होटल नाज अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. मरने वालों में 3 वर्षीय मासूम भी शामिल है. इस दर्दनाक घटना के बाद अजमेर दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और राहत दी है.
मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद
संस्था ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है. इसके साथ ही अंजुमन ने मृतकों के शवों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था भी कराई. अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने कहा, "हमारे लिए धर्म से ऊपर इंसानियत है. मरने वाला चाहे हिंदू हो या मुसलमान, अंजुमन सबकी सहायता करती है."
आग बुझाने आए कर्मी भी हुए बेहोश
उन्होंने आगे कहा कि जब भी देश में कोई आपदा आती है, हम यथासंभव मदद के लिए आगे आते हैं. बता दें कि डिग्गी बाजार में स्थित होटल नाज में गुरुवार (01 मई 2025) को सुबह करीब 8 बजे आग लगी थी. रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई. कुछ बचावकर्मी भी धुएं की वजह से बेहोश हो गए.
गंभीर घायल अल्का की भी मौत
इस भयंकर अग्निकांड में झुलसे आठ लोगों को जवाहरलाल नेहरू (JLN) मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में नई दिल्ली के मोती नगर के 40 साल के मोहम्मद जाहिद और 30 वर्षीय महिला समेत 4 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा डेढ़ साल का इब्राहिम, कृष्णा, अल्का और धवन गंभीर रूप से झलस गए थे, जिनका इलाज चल रहा था. इसमें अल्का ने सोमवार को दम तोड़ दिया.
होटल में ठहरे हुए थे 18 लोग
जानकारी के मुताबिक, होटल में करीब 18 लोग ठहरे हुए थे. होटल में अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आए लोग ठहरे हुए थे. आग इतनी भयावह थी कि दो जायरीन को तीसरी मंज़िल से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. एक महिला ने अपने बच्चे को खिड़की से नीचे फेंककर बचाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें- Ajmer News: अजमेर अग्निकांड के बाद जागा नगर निगम, 490 निर्माणों को भेजा नोटिस