Lawrence Gang: अजमेर जेल में गैंगस्‍टर्स लॉरेंस के साथियों की तबियत खराब, अस्पताल ले जाना पड़ा

Lawrence Gang: सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर को घेर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद दो हार्डकोर गैंगस्टर्स की मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर जेएलएन अस्पताल लाया गया.

Lawrence Gang: अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद दो हार्डकोर गैंगस्टर्स की मंगलवार को तबीयत बिगड़ गई. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया. गैंगस्टर भानु प्रताप के शार्प शूटर नरेंद्र उर्फ नंदू लंबे समय से जेल में बंद है. वह बीमार चल रहा है, ज‍िसका जेल में ही इलाज चल रहा है. लेकिन स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के चलते मंगलवार को उसे अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्‍टरों ने जांच के बाद दवाइयां देकर वापस लौटा दिया. नरेंद्र ने 5 सितंबर 2024 को जेल बदलने की मांग को लेकर भूख हड़ताल भी की थी. तब से उसका स्वास्थ्य और बिगड़ गया है.

मिंटू मोडासिया लॉरेंस गैंग कस सदस्य 

दूसरा नाम है हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर मिंटू मोडासिया का, जो लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है, और उस पर मकोका (MCOCA) के तहत कार्रवाई की गई है. मिंटू के ऊपर चार राज्यों में कई मामले दर्ज हैं. जेल में सजा काट रहा है. जानकारी के मुताबिक उसे पिछले कुछ दिनों से पीठ में दर्द की गंभीर समस्या हो रही थी. जेल के चिकित्सकों की सलाह पर उसे भी कड़ी सुरक्षा के बीच जेएलएन अस्पताल लाया गया.

मिंंटू पर हत्या जैसे कई गंभीर मामले दर्ज   

मिंटू पर हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. उसकी हिस्ट्रीशीट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर को घेर लिया. अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी के चलते आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. दोनों ही अपराधी अजमेर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं, और इनकी हर गतिविधि पर प्रशासन की सख्त नजर बनी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "माथा फोड़ देंगे ध्‍यान रखना", विधायक ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर थानेदारों की लगाई क्‍लास