Rajasthan News: अजमेर के नसीराबाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. युवक के सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर और शव को कब्जे में लिया. उधर घटना के बाद मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने पर पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
तीन लोगों पर प्रताड़ना का आरोप
जानकारी के मुताबिक, लोन नहीं चुकाने पर प्रताड़ना से परेशान होकर बुगानिया निवासी ने राहुल (27) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उसने तीन लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. वीडियो में युवक कह रहा है कि मैंने लोन लिया था, जिसको लेकर रिकवरी वाले मनीष और पवन गुर्जर बहुत परेशान कर रहे थे. जिसकी वजह से सुसाइड कर रहा है.
युवक ने वीडियो में आगे कहा कि दाता निवासी दीपक वैष्णव से 4 लाख रुपये मांगता रहा. उसकी वजह से मैं बर्बाद हो गया हूं. उसके कारण मैंने लोन लिया था. वहीं, मृतक के ताऊ भंवरलाल ने बताया कि छगन उर्फ राहुल चार भाई था. उसने किसी को पैसे दे रखा है, पर उन लोगों ने मना कर दिया. जबकि उसने लोन लेकर पैसा दिया.
घटना से ग्रामीणों में रोष
अब फाइनेंस कंपनी वाले उसे परेशान कर रहे थे. कर्मचारी घर के बाहर ही मौजूद थे, उसी दौरान राहुल ने 11 बजे के आसपास फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह वीडियो बनाकर गया और वायरल करके गया है. अब ग्रामीणों ने इस घटना पर रोष जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
यह भी पढे़ं- मैदान पर मौत! 40 डिग्री गर्मी में 40 ओवर फील्डिंग, 7 ओवर बैटिंग कर गिरा क्रिकेटर