'RAS पैसे मांगता है, पकड़ कर मारूंगी', मंत्री के सामने गुस्से से लाल हुईं BJP विधायक अनीता भदेल

Ajmer News: स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे, तभी भदेल ने उपायुक्त भरत राज गुर्जर आरएएस अधिकारी को भ्रष्ट बता दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anita Bhadel got angry: अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए. स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा (UDH Minister Jhabar Singh Kharra) शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे, तभी भदेल (Anita Bhadel) ने उपायुक्त भरत राज गुर्जर आरएएस अधिकारी को भ्रष्ट बता दिया. विधायक ने गुस्से में यहां तक दिया कि पकड़ कर मारुंगी. अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर भड़कतीं विधायक को देख खर्रा भी सकते में आ गए. उन्होंने इस मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए. प्राधिकरण के आयुक्त को मामले की जांच के आदेश दिए गए.

गैस सीज करने से नाराज थीं विधायक भदेल

दरअसल, बीतें दिनों अजमेर के वैशालीनगर में एक गैस गोदाम को सीज कर दिया गया था. इसी मामले को लेकर विधायक भदेल पहुंचीं. उन्होंने मामले को गैर कानूनी बताते हुए अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप MLA ने जनसुनवाई के दौरान जड़ दिए. विधायक ने कहा कि अजमेर विकास प्राधिकरण का उपायुक्त भ्रष्ट है, रिश्वत के पैसे मांगता है. उसे पकड़ कर मारुंगी. 

Advertisement

शाम होते-होते तीनों उपायुक्त के बदल गए जोन

विधायक की नाराजगी इस कदर भारी पड़ी कि शाम होते-होते प्राधिकरण के तीनों उपायुक्त के जोन बदल दिए गए. साथ ही जिस गैस गोदाम के सीज करने को लेकर मामला गरमाया था, उसका ताला भी खोल दिया गया. एडीए प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम ही भरतराज गुर्जर का तबादला किशनगढ़ जोन में कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः डोटासरा का 'गमछा डांस' बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती! कांग्रेस को मिली बढ़त तो बदल जाएगी राजस्थान की सियासी तस्वीर!

Advertisement