Ajmer News: मेयो कॉलेज में विंटेज, क्लासिक कार शो का शानदार आयोजन; कॉलेज ने 150 साल पूरे किए

मेयो कॉलेज के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रदर्शनी में सैकड़ों दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कराई. क्लासिक इंजीनियरिंग, पुरानी तकनीक और राजघरानों की विरासत कारों ने सबका मन मोह लिया. कॉलेज की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में सजी इन कारों ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

The historic Mayo College of Ajmer: अजमेर का ऐतिहासिक मेयो कॉलेज अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूरे कर चुका है. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में चार दिवसीय भव्य आयोजनों की श्रृंखला चल रही है. इन्हीं कार्यक्रमों के तहत रविवार को विंटेज और क्लासिक कार शो का आयोजन किया गया, जिसमें कई शाही और दुर्लभ कारों ने दर्शकों का ध्यान खींचा. राजस्थान के मेवाड़, बीकानेर, किशनगढ़, बांसवाड़ा और जयपुर के राजघरानों सहित देशभर के कलेक्टर्स ने अपनी दशकों पुरानी विरासत कारों का प्रदर्शन किया. शो में महाराणा मेवाड़ की 1956 मर्सिडीज 180D, 1937 रोल्स रॉयस फैंटम, 1948 ब्यूक सुपर, 1954 हिलमैन मिन्क्स, 1942 डॉज, 1961 मोरिस मिनी और 1962 लैम्ब्रेटा जैसे अनूठे मॉडल शामिल रहे, जिन्होंने आगंतुकों को पुराने दौर की शाही गरिमा और तकनीकी विकास की झलक कराई.

लखनऊ के पूर्व छात्र दीप नारायण की 1957 ऑस्टिन A30 शो की सबसे छोटी पर आकर्षक कार

कार्यक्रम में मेयो कॉलेज के 2010 बैच के पूर्व छात्र दीप नारायण अपनी 1957 ऑस्टिन A30 सेलून स्टेट (803 CC) के साथ विशेष रूप से शामिल हुए. यह शो की सबसे छोटी लेकिन सबसे आकर्षक विंटेज कारों में से एक रही. दीप नारायण ने बताया कि कार की विंडो हाथ से ऊपर-नीचे की जाती है, उस समय पावर विंडो या सामान्य हैंडल तक नहीं होते थे.

कार का हॉर्न पुराने समय के डॉग हॉर्न जैसा है, वहीं इंडिकेटर की जगह ट्रैफिक केटर नाम का मैनुअल लीवर लगा होता है जो बाहर निकलकर दिशा संकेत देता है. पेट्रोल से चलने वाली यह छोटी कार अपने समय में बेहद लोकप्रिय रही. दीप नारायण ने कहा कि 14 साल बाद मेयो कॉलेज लौटकर 150 वर्ष के समारोह में हिस्सा लेना उनके लिए गर्व और भावुकता से भरा अनुभव है.

 विंटेज तकनीक, शाही इतिहास और 150 साल का गौरव—दर्शकों ने खूब सराहा

मेयो कॉलेज के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रदर्शनी में सैकड़ों दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कराई. क्लासिक इंजीनियरिंग, पुरानी तकनीक और राजघरानों की विरासत कारों ने सबका मन मोह लिया. कॉलेज की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में सजी इन कारों ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया.

Advertisement

आयोजकों के अनुसार 150 वर्ष पूरे होने पर कॉलेज में लगातार अलग-अलग सांस्कृतिक, खेल और पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य इतिहास से जुड़ी धरोहर को संजोना और नई पीढ़ी को मेयो की समृद्ध विरासत से परिचित कराना है. विंटेज कार शो के समापन पर प्रतिभागियों का सम्मान किया गया और दर्शकों ने इस अनूठे आयोजन की प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें- 'कोई स्कूल बुर्क़ा पहन कर तो नहीं आता?' शिक्षा मंत्री ने ऐसा नहीं पूछा, प्रधानाचार्य ने खबर का खंडन किया

Advertisement