Rajasthan: चचेरी बहन के प्रेम प्रसंग में बाधा बना परिवार, आरोपी ने घर में घुसकर कर दी महिला की नृशंस हत्या

सीआई गोदारा ने कहा कि महिला पर चाकू से दो बार हमला किया गया. मृतक महिला के बेटे जितेंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आरोपी उसकी चाची की लड़की से बात करता था. चाची की लड़की को उन लोगों ने उसके घर भेज दिया, इसी रंजिश के चलते हैं उसने यह वारदात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kota News: कोटा के भीमगंजमंडी पुलिस थाना इलाके के तेलघर हुसैनी नगर में मंगलवार रात घर में सो रही महिला की धारधार हथियार से नृशंस हत्या कर दी. हमले में महिला का भांजा भी घायल हुआ है. पुलिस के मुताबिक वारदात रात दो से तीन बजे के बीच अंजाम दी गई है. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है.

महिला के चीखने की आवाज सुनकर लोग आए बाहर 

भीमगंजमंडी थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सुमित्रा बाई मेहर मकान के बरामदे में सो रही थी. पास में बहन का 17 साल बेटा अरविंद सो रहा था. सुमित्रा के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात अज्ञात बदमाश घर में घुसा है. धारदार हथियार से सुमित्रा पर हमला किया. भांजे अरविंद की नींद खुल गई, तो उस पर भी हमला कर किया. घटना के समय सुमित्रा के बेटे और बहू अंदर कमरे में सो रहे थे. महिला के चीखने की आवाज सुनकर वे कमरे से बाहर आए, तब तक हमलावर भाग चुका था.

Advertisement

घायल अरविंद का एमबीएस अस्पताल में चल रहा इलाज

हमले में सुमित्रा की मौत हो गई और अरविंद घायल हो गया. गोदारा ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. पारिवारिक रंजीश के चलते आरोपी ने हत्या की है. इधर, अरविंद का एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड मौके पर बुलाए. मौके से साबित जुटाए. पुलिस ने मृतक सुमित्रा के बेटे जितेंद्र उर्फ जीतू की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया.

Advertisement

महिला पर चाकू से दो बार हमला किया गया

सीआई गोदारा ने कहा कि महिला पर चाकू से दो बार हमला किया गया. मृतक महिला के बेटे जितेंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आरोपी उसकी चाची की लड़की से बात करता था. चाची की लड़की को उन लोगों ने उसके घर भेज दिया, इसी रंजिश के चलते हैं उसने यह वारदात की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान में ग्राउंड वाटर संरक्षण के लिए बनेगा प्राधिकरण, नियम तोड़ने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान

Topics mentioned in this article