Congress protest: मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि, यूथ कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

Rajasthan News: पुष्कर के अंबेडकर सर्किल पर आयोजित इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर को माला पहनाकर और ऊंटगाड़ी पर मोटरसाइकिल रखकर अपना विरोध जताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Ajmer News: राजस्थान की अजमेर ग्रामीण युवा कांग्रेस ने आज यानी शनिवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. पुष्कर के अंबेडकर सर्किल पर आयोजित इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर को माला पहनाकर और ऊंटगाड़ी पर मोटरसाइकिल रखकर अपना विरोध जताया.

मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महंगाई पर तंज कसा. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है.

Advertisement

 सरकार से महंगाई को कंट्रोल करने की मांग

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ और एडवोकेट अरशद अली ने इस दौरान कहा कि सरकार आम आदमी की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है और महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द ऐसे कदम उठाए जिससे आम लोगों को राहत मिल सके और महंगाई पर लगाम लगे.

Advertisement

अनासगार में 11 अप्रैल को फेंके थे  सिलेंडर 

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह अनोखा प्रदर्शन महंगाई के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का एक प्रयास था, जिसे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने भी देखा. इससे पहले अजमेर की अनासगार में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध करते हुए में आनासागर झील में खाली सिलेंडर फेंके थे.

Advertisement

7 अप्रैल को की गई थी बढ़ोतरी

7 अप्रैल को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. सालभर से दामों में कटौती नहीं की गई है. आखिरी बार सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि गैस के दाम बढ़ने से बोझ काफी बढ़ गया है.

Topics mentioned in this article