9 दिन बाद भी दलित महिला के हत्यारों नहीं मिला कोई सुराग, MLA सुरेश टांक पर लगे आरोप

मृतिका के बेटे ने बताया कि कथित आरोपी कलाल ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते उसकी मां का किडनैप किया और फिर मर्डर कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते मृतिका के परिजन
AJMER:

जिले के अराई में 9 दिन पहले हुई दलित महिला की हत्या के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है. अब महिला की हत्या के मामले में किशनगढ़ MLA सुरेश टांक पर आरोप लग रहे हैं .मंगलवार को अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष छीतर मल टेपण और महामंत्री विजय नागोरा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें आरोप लगाया गया है कि विधायक सुरेश टांक और उसके साथी मुकेश कलाल ने अराई थाने की पुलिस के साथ मिलकर पहले महिला की ज़मीन पर कब्जा किया और बाद में उसकी हत्या करवा दी.

सुरेश टांक पर पुलिसकर्मी पर दबाव बनाने का आरोप

गत 18 अगस्त को अजमेर के अराई थाना क्षेत्र में एक दलित महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था. जिसमें पुलिस ने हत्या होने की आशंका जताई थी. मृतका के बेटे ने किशनगढ़ विधायक और अराई थानाधिकारी पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगाया था. बेटे का कहना है कि आरोपी कलाल ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते उसकी मां का किडनैप किया और फिर मर्डर कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. 

Advertisement

अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मंच महामंत्री विजय नागोरा का आरोप है कि हत्या आरोपी को बचाने के लिए  थानाधिकारी और किशनगढ़ विधायक ने दबाव बनाया, जिससे आरोपी ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते मृतका सरोज का किडनैप किया और फिर मर्डर करने के बाद मृतका के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.

Advertisement


विधायक ऑफिस ने आरोपों को निराधार बताया

मामले में विधायक सुरेश टांक का नाम आने के बाद विधायक कार्यालय की ओर से जारी एक बयान जारी कर आरोपों को  निराधार बताया गया है. घटना पर संवेदना जताते हुए हुए कहा गया है कि मामले में उनका नाम आना उनके खिलाफ एक सोची समझी साजिश है. विधायक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुछ लोग मामले में आरोपी मुकेश कलाल को उनका पीए बता रहे हैं जबकि उनका एक ही सहायक है जिसका नाम शुभम शर्मा है, जो कि अजमेर का रहने वाला है.

Advertisement
Topics mentioned in this article