छापेमारी करने पहुंची ACB की टीम से भिड़ी पुलिस, थाने में ही हुई मारपीट-धक्का मुक्की; SHO समेत तीन लाइन हाजिर

भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची एसीबी अजमेर टीम और स्थानीय पुलिसकर्मियों के बीच ही टकराव हो गया. आरोप है कि जांच के दौरान कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ajmer News: राजस्थान के ब्यावर जिले के जवाजा थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची एसीबी अजमेर टीम और स्थानीय पुलिसकर्मियों के बीच ही टकराव हो गया. आरोप है कि जांच के दौरान कांस्टेबल ने न केवल शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की, बल्कि एसीबी अधिकारी से भी धक्का-मुक्की करते हुए रिकॉर्डर छीनकर फरार हो गया. इस सनसनीखेज घटनाक्रम ने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला इतना बढ़ा कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और थाने के भीतर ही कानून व्यवस्था तार-तार होती नजर आई.

रिकॉर्डिंग के बाद भड़का कांस्टेबल हुआ फरार

जानकारी के अनुसार जवाजा थाना क्षेत्र के आरोपी केसर सिंह ने पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एसीबी अजमेर में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के सत्यापन के लिए एसीबी निरीक्षक कंचन भाटी टीम के साथ थाने पहुंचीं. इसी दौरान केसर सिंह और कांस्टेबल अनिल कुमार के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया जा रहा था. जैसे ही कांस्टेबल को रिकॉर्डिंग की जानकारी लगी, वह आपा खो बैठा. आरोप है कि कांस्टेबल ने केसर सिंह के साथ मारपीट की और रिकॉर्डर छीन लिया. शोर सुनकर एसीबी निरीक्षक मौके पर पहुंचीं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई.

SHO समेत तीन लाइन हाजिर

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की रिपोर्ट पर थाने में ही प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी राजेन्द्र टाडा, कांस्टेबल अनिल कुमार और चालक रामनाथ को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया. हालांकि सबसे हैरानी की बात यह है कि रिकॉर्डर लेकर फरार कांस्टेबल अनिल कुमार अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर भूपेन्द्र शर्मा के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, इस घटना ने आमजन के बीच पुलिस और एसीबी दोनों की कार्यप्रणाली को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: GST ऑफिस पर बड़ी कार्रवाई, टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर 50000 रुपये रिश्वत के साथ ट्रैप

    Topics mentioned in this article