पाक‍िस्‍तान को बड़ा भाई बताने वाले प्रिंस‍िपल बैकफुट पर, अब नया बयान दिया

राजस्थान के ब्यावर में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान एक कॉलेज प्राचार्य ने कहा था क‍ि पाकिस्तान हमसे 12 घंटे बड़ा, हमारा बड़ा भाई. इसके बाद मामला तूल पकड़ ल‍िया. अब सफाई दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर के प्राचार्य मनोज बहरवाल. (फाइल फोटो)

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर के प्राचार्य मनोज बहरवाल के द्वारा एक अकादमिक सम्मेलन में दिए  बयान ने हलचल मचा दी है. ब्यावर स्थित सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में आयोजित राजस्थान सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की 31वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र में बहरवाल ने ऐतिहासिक संदर्भों का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान और भारत के अस्तित्व को लेकर टिप्पणी की थी. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं. बयान को लोगों ने राष्ट्रभावना से जोड़कर देखा, और कुछ वर्गों ने इसे अकादमिक संदर्भ में समझने की बात कही.

प्रिंंसिपल ने रखा अपना पक्ष   

विवाद गहराने के बाद प्राचार्य मनोज बहरवाल ने सोमवार देर रात एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान पुस्तकों के संदर्भ में ऐतिहासिक तथ्यों का उल्लेख किया गया था, जिसे व्यंग्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया. उन्होंने कहा कि भारत शुरू से ही एक सनातन राष्ट्र रहा है, और उनके वक्तव्य का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महानता को रेखांकित करना था. उन्होंने यह भी कहा कि किसी देश को बड़ा कहने का अर्थ केवल समय की गणना से नहीं, बल्कि सभ्यता और विरासत से होता है. उनके अनुसार, बयान को संदर्भ से अलग कर प्रस्तुत किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई. 

इस्तीफे की मांग तेज

प्रिंस‍िपल के बयान पर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. युवा कांग्रेस ने प्राचार्य के बयान का कड़ा विरोध जताया है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने कहा कि प्राचार्य के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं, और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय अजमेर के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. प्राचार्य के इस्तीफे की मांग उठाई जाएगी. प्रशासनिक स्तर पर भी पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है और आगे की कार्रवाई बयान, सफाई और परिस्थितियों के आधार पर तय की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान हमसे 12 घंटे बड़ा, हमारा बड़ा भाई', राजस्थान में प्रिंसिपल का बयान बना चर्चा

Topics mentioned in this article