Lawyer Purushottam murder: अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर बंद, वकीलों ने मॉल में की तोड़फोड़

Rajasthan: वकीलों की मांग है कि अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Market closed after murder of advocate Purushottam: अजमेर सहित चार शहरों में आज (8 मार्च) बाजार बंद है. अधिवक्ता पुरुषोत्तम की हत्या के विरोध में बंद के चलते मार्केट नहीं खुले हैं. अधिवक्ता पुरुषोत्तम की हत्या से आक्रोशित वकीलों ने बंद का आह्वान किया था. इसके बाद चारों शहरों के व्यापारिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया. इस दौरान अजमेर (Ajmer) के मॉल में अधिवक्ताओं ने तोड़फोड़ भी की. वकीलों की मांग है कि अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए. वहीं, परिजनों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

सड़कें सूनी, दिखने लगा बंद का असर

बंद का असर अजमेर में सुबह 10 बजे के बाद से स्पष्ट दिखने लगा. सड़कें सूनी हो गईं, बाजार बंद रहे और जनजीवन प्रभावित हुआ. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

Advertisement

डीजे साउंड बंद कराने को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल, 2 मार्च की रात अधिवक्ता पुरुषोत्तम की हत्या कर दी गई थी. मृतक ने गांव में तेज आवाज में बज रहे डीजे साउंड को बंद कराने की बात कही थी. इसके बाद विवाद हुआ और करीब एक दर्जन युवकों ने वकील पर हमला कर दिया. इस दौरान बेरहमी से पिटाई के चलते गंभीर रूप से घायल पुरुषोत्तम को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई. हालांकि पुलिस ने अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

तनावपूर्ण बने हालात, पुलिस की भी नजर

इस घटना के बाद से ही अधिवक्ताओं और परिजनों में आक्रोश है. वे आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन परिजन और अधिवक्ता किसी भी सूरत में समझौते को तैयार नहीं हैं. इन सबके बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः घर लौट रहे पूरे परिवार को पत्थरों से ओवरलोड भरे ट्रक ने कुचला, 3 की मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा