Rajasthan: पुष्कर 'रेव पार्टी' में पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, भड़के होटल व्यवसायी, मेला बहिष्कार का दिया अल्टीमेटम

Rajasthan News: पुष्कर में हाल ही में एक रिसॉर्ट पर हुई रेव पार्टी को लेकर पुलिस के जरिए की गई कार्रवाई पर होटल व्यवसायियों ने कड़ा विरोध जताते हुए मोर्चा खोल दिया है. व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना पुख्ता सबूत और द्वेषपूर्ण रवैये के तहत छापामार कार्रवाई की

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होटल कारोबियों ने सौंपा ज्ञापन
NDTV

Pushkar News: राजस्थान की तीर्थ नगरी पुष्कर में हाल ही में एक रिसॉर्ट पर हुई रेव पार्टी को लेकर पुलिस के जरिए की गई कार्रवाई पर होटल व्यवसायियों ने कड़ा विरोध जताते हुए मोर्चा खोल दिया है. व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना पुख्ता सबूत और द्वेषपूर्ण रवैये के तहत छापामार कार्रवाई की, जिसमें कई निर्दोष लोगों को हिरासत में लिया गया.

निर्दोषों को पकड़ने का आरोप

व्यवसायी संगठनों का कहना है कि पुलिस ने इस कार्रवाई में 55 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें डीजे वर्कर, होटल स्टाफ, कैटरिंग कर्मचारी, ऑटो-टैक्सी चालक और पानी सप्लाई करने वाले लोग भी शामिल थे. उनका दावा है कि इन लोगों का कथित आयोजन से सीधा कोई संबंध नहीं था और इन्हें बेवजह परेशान किया गया.

आईजी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग

इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए होटल व्यवसायियों ने अजमेर रेंज के आईजी को एक ज्ञापन सौंपा है और निष्पक्ष जांच की मांग की है. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस ने न केवल निर्दोष लोगों को परेशान किया, बल्कि पुष्कर की पर्यटन छवि को भी गहरा नुकसान पहुंचाया है. होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेंद्र महावर ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी तरह पारदर्शी हो और निर्दोष लोगों को न्याय मिले, जबकि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

मेला बहिष्कार की कड़ी चेतावनी

होटल व्यवसायियों ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई नहीं हुई और मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं की गई, तो वे आगामी पुष्कर मेले का पूर्ण बहिष्कार करेंगे. यह अल्टीमेटम प्रशासन और पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती है, क्योंकि पुष्कर मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है और पर्यटन तथा स्थानीय कारोबार के लिए एक अहम अवसर होता है. स्थानीय होटल व्यवसायियों का मानना है कि ऐसे हालात बने रहे तो तीर्थ नगरी की साख को गहरा धक्का लगेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी जेल से फिल्मी स्टाइल में भागे कैदी गिरफ्तार, करंट से बेहोश...एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर कूदी 27 फीट ऊंची दीवार 

Topics mentioned in this article