Rajasthan News: तेज रफ्तार में जयपुर से ब्यावर आ रही राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस बुधवार देर शाम ड्राइवर की घोर लापरवाही के कारण एक खड़े ट्रेलर से जा टकराई. यह हादसा ब्यावर के लामाना से रामपुरा के बीच हुआ, जिसमें 9 यात्री घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
नशे में लग रहा था ड्राइवर
बस में सफर कर रहे यात्री रमेश कुमार मुरझानि ने बताया कि बस ड्राइवर पूरी तरह लापरवाही से बस चला रहा था. वह स्टेयरिंग पर टांग रखकर गाड़ी चला रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे वह नशे की हालत में है. यात्रियों ने उसे कई बार टोका भी, लेकिन उसने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया. जब बस मामा-भांजा होटल के पास पहुंची तो सामने खड़े ट्रेलर से सीधी टक्कर हो गई.
3 यात्रियों की हालत गंभीर
बस (RJ 13 PA 8831) में उस समय लगभग 35 से 40 सवारियां सवार थीं. हादसे में 3 महिलाएं और 6 पुरुष घायल हुए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है. गंभीर घायलों को तत्काल ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
ड्राइवर को निलंबित करने की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही रोडवेज प्रबंधक (प्रशासन) उमाकान्त द्विवेदी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उन्होंने इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए. उधर, मांगलियावास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे लापरवाह चालक को तुरंत निलंबित किया जाए और अनुबंधित बसों पर निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार की सौगात, शिक्षकों के बच्चों के लिए शुरू की छात्रवृत्ति योजना; जानें कैसे मिलेगा लाभ
यह VIDEO भी देखें