विज्ञापन

अजमेर: दरगाह बाजार स्थित अंजुमन गेस्ट हाउस के किराए में घोटाला, 4.50 करोड़ के गबन का आरोप

Rajasthan News: दावा है कि वर्ष 2017 से अब तक लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये का किराया बकाया है. इस बकाये को हसीबुर्रहमान चिश्ती और शेखजादा जाहिदुलहक चिश्ती ने संस्था के खातों में जमा नहीं करवाया.

अजमेर: दरगाह बाजार स्थित अंजुमन गेस्ट हाउस के किराए में घोटाला, 4.50 करोड़ के गबन का आरोप

Rajasthan News: अजमेर के दरगाह बाजार स्थित अंजुमन गेस्ट हाउस को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है. अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान संस्था के सचिव शेखजादा इजहार चिश्ती ने बताया कि संस्था के गेस्ट हाउस को 28 जून 2017 से 27 जुलाई 2017 तक के लिए 2,51,786 रुपये में शेखजादा हसीबुर्रहमान चिश्ती को किराए पर दिया गया था. किराया अवधि समाप्त होने के बाद भी हसीबुर्रहमान ने न तो भवन खाली किया और न ही संस्था को किसी प्रकार का किराया अदा किया.

2017 से अब तक बकाया किराया

इस मामले में पहले संस्था द्वारा सिविल वाद दायर किया गया था, जिसे बाद में हसीबुर्रहमान के चचेरे भाई ने अदालत से वाद वापस ले लिया. हसीबुर्रहमान के चचेरे भाई उस समय संस्था के सचिव थे. अब संस्था का दावा है कि वर्ष 2017 से अब तक लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये का किराया बकाया है.

इस बकाये को हसीबुर्रहमान चिश्ती और शेखजादा जाहिदुलहक चिश्ती ने संस्था के खातों में जमा नहीं करवाया और कथित रूप से उसका गबन किया है. दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवदानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आरोप सही मिला तो होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो कानूनी कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी. संस्था ने न्याय की मांग करते हुए प्रशासन से इस गंभीर आर्थिक गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढे़ं- 

ACB Action: BAP विधायक की गिरफ्तारी के बाद रिश्वत के 20 लाख रुपये बरामद, शुरू होगा बड़े खुलासे का सिलसिला

Rajasthan Politics: नरेश मीणा ने दी जयपुर में आंदोलन की चेतावनी, पेशी के दौरान बोले- 'CM ने वादा पूरा नहीं किया तो...'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close