Ajmer Sharif: अजमेर शरीफ में एकता कपूर ने चढ़ाई चादर, पैन इंडिया प्रोजेक्ट ‘वरुसषभा’ की सक्सेस के लिए बांधा मन्नत का धागा

Rajasthan news: शुक्रवार को बॉलीवुड क्वीन और निर्माता-निर्देशक एकता कपूर अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं. एकता ने जुमे की नमाज से पहले, बॉलीवुड क्वीन ने अपनी टीम के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर और फूल पेश किए.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ekta Kapoor in Ajmer Sharif:

Ekta Kapoor in Ajmer Sharif: शुक्रवार को बॉलीवुड क्वीन और निर्माता-निर्देशक एकता कपूर अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं. एकता ने जुमे की नमाज से पहले, बॉलीवुड क्वीन ने अपनी टीम के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर और फूल पेश किए.  इस दौरान, दरगाह के खादिम सैयद इमरान चिश्ती ने दरगाह की जियारत कराई और सैयद गुलफाम चिश्ती ने उन्हें तबर्रुक भेंट किया.

पैन इंडिया प्रोजेक्ट ‘वरुसषभा' की कामयाबी के लिए बांधा धागा

जियारत के बाद एकता कपूर ने ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताना शरीफ में लगभग 15 मिनट बिताए और अपने परिवार की सलामती के साथ साथ अपनी नए प्रोजेक्ट की सफलता के लिए दुआ मांगी. उन्होंने दरगाह पर मन्नत का एक धागा भी बांधा. इस मौक पर दरगाह खादिम हाजी सैयद इमरान चिश्ती ने बताया कि कपूर परिवार का अजमेर शरीफ से गहरा नाता है जब भी एकता कपूर कोई नई फिल्म बनाती हैं, तो उसकी एक रील सक्सेस के लिए दरगाह पर पेश करती है और  उकी सक्सेस के लिए दुआ मांगती है. 

अजमेर शरीफ जाती एकता कपूर
Photo Credit: NDTV

बेटे और भतीजे के लिए कराई ख़ास दुआ

खादिम हाजी सैयद अब्दुल गनी चिश्ती उर्फ ​​कल्लू मियां ने बताया कि एकता कपूर ने उनके बेटे रवि कपूर और भतीजे लक्ष्य कपूर के लिए भी विशेष दुआ की. उन्होंने अपने व्यवसाय और परिवार की सफलता के साथ-साथ पूरे देश में शांति और सद्भाव के लिए भी प्रार्थना की. 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म "वर्षाभा" में मोहनलाल, समरजीत लंकेश, रागिनी द्विवेदी, सिद्दीकी, नयन सारिका और नेहा सक्सेना प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अजमेर शरीफ में एकता कपूर की उपस्थिति बॉलीवुड और दरगाह के बीच आध्यात्मिक संबंध का एक और उदाहरण है.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: 7 महीने की नौकरी के बाद बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट सख़्त, सरकार और चयन बोर्ड से मांगा जवाब

Advertisement
Topics mentioned in this article