Rajasthan: 814वें उर्स पर PM के बाद CM शर्मा की चादर आज अजमेर शरीफ में होगी पेश, शाम 5 बजे पढ़ा जाएगा खास पैगाम

Rajasthan News: 814 वें उर्स के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा की तरफ से ख्वाजा मोईनूद्दीन चिश्ती की शान में आज यानी शुक्रवार को चादर पेश की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजते हुए सीएम भजनलाल शर्मा
Social Media X

Ajmer Dargaah News: अजमेर की सुप्रसिद्ध ख्वाजा नवाज की दरगाह पर शुरु हुआ 814 वां उर्स  (URS) देश की सौहाद्रर्ता को बेहतरीन तरीके से पेश करता चला आ रहा है. इसी मौके पर पिछले दिनों पीएम मोदी सुफी संत हज़रत ख्वाजा मोईनूद्दीन चिश्ती  की दरगाह पर 22 दिसंबर को पेश की थी. वही अब प्रदेश के सीएम  भजनलाल शर्मा की ओर से भी अजमेर शरीफ में गरीब नवाज की शान में चादर पेश करने की जाएगी. 

आज पेश होगी अजमेर दरगाह में सीएम की चादर

दरअसल, कल यानी गुरुवार को CM ने सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स मुबारक के मौके पर मुख्यमंत्री आवास से अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी थी. इसे BJP माइनॉरिटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती के नेतृत्व में आए डेलीगेशन को सौंपा गया. जिसके बाद वे चादर लेकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना हो गए. इसे आज यानी शुक्रवार को ख्वाजा साहब की दरगाह पर पेश किया जाएगा. साथ ही, डेलीगेशन के जरिए लाया गया CM का पैगाम दरगाह के बुलंद दरवाजे से पढ़ा जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री ने शांति, सद्भाव और खुशहाली की दुआ के साथ जायरीनों को उर्स की मुबारकबाद दी है.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, प्रदेश महासचिव जावेद कुरैशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फिरोज खान, एम. सादिक खान, पूर्व प्रदेश महासचिव मुनव्वर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष जंग बहादुर पठान, प्रदेश मंत्री महबूब कुरैशी, इरशाद हसनपुरा, जावेद खान दौसा, परवेज खान सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Advertisement

17 दिसंबर शुरू हुआ है 814वां  उर्स

ख्वाजा गरीब नवाज का 814वां उर्स 17 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ है और यह 30 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसकी शुरुआत पारंपरिक झंडा चढ़ाने की रस्म से हुई और इसमें देश-विदेश से लाखों जायरीन शामिल हुए हैं. यह सालाना उर्स हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की याद में मनाया जाता है, जिसमें महफिल-ए-समा, चादर पेशी और लंगर जैसी रस्में होती हैं, और जन्नती दरवाज़ा 21 दिसंबर को खोला गया था. 
यह भी पढ़ें: Ajmer News: पीएम मोदी की चादर 22 दिसंबर को होगी पेश, इस बार नहीं आएंगे पाक जायरीन; सुरक्षा व्यवस्था सख्त