Rajasthan News: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में बदले की भावना से की गई दो हत्या के मामले में जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि 15 जुलाई को पाकीजा मीट शॉप के संचालक इमरान और उसके भतीजे शाहनवाज़ की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात पुरानी रंजिश और आपसी विवाद का नतीजा बताई जा रही है.
इमरान और शाहनवाज़ की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया था. इसी घटना से जुड़ी कड़ी में उसी शाम को हमलावर पक्ष के रिश्तेदार गुलाम नसरुद्दीन कुरैशी उर्फ लापू को बदला लेने की नीयत से निशाना बनाया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने लापू को अकेला पाकर उसे चार पहिया वाहन से जानबूझकर टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
पुलिस की कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में मृतक लापू की बहन परवीन ने रामगंज थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों- स्माइल कुरैशी और शामीर पठान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश भी जारी है.
पुलिस का कहना है कि यह हत्या बदले की भावना से की गई थी और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है ताकि सभी दोषियों को जल्द न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलवाई जा सके.
ये भी पढ़ें- अजमेर मीट दुकान कुरैशी हत्याकांड में नया मोड़, दूसरे पक्ष के युवक का मिला शव... अब जांच में जुटी पुलिस