Ajmer Building Collapsed: अजमेर के केसरगंज में तीन मंजिला इमारत गिरी, नगर निगम ने जारी कर रखा था नोटिस

Rajasthan Rain: अजमेर के केसरगंज में शुक्रवार सुबह 6 बजे एक तीन मंजिला इमारत भर-भराकर गिर गई. नगर निगम ने पहले ही इस बिल्डिंग को खाली करने या उसकी मरम्मत कराने के लिए नोटिस जारी कर रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजमेर के केसरगंज में इमारत गिरी.

Rajasthan News: राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इस कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या आम बात हो गई है. नदी और नाले उफान पर हैं. डेम के गेट खोले जा रहे हैं. बरसात के कारण स्कूलों की छुट्टी तक करनी पड़ रही है. ऐसे में जब मकान आदि ढहने की खबरें आती हैं, तो चिंता ज्यादा बढ़ जाती है. शुक्रवार तड़के ऐसी ही एक खबर अजमेर से आई है. केसरगंज इलाके में स्थित एक तीन मंजिली इमारत भरभरा कर गिर ढह गई है. 

गनीमत रही कि उस दौरान बिल्डिंग में कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जिस वक्त ये हादसा हुआ तो बहुत तेज आवाज आई, जिससे घबराकर स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. बिल्डिंग मालिक और स्थानीय पार्षद भारती श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 700 वर्ग गज क्षेत्रफल वाली यह इमारत काफी पुरानी थी और इसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल और दूसरी व तीसरी मंजिल शामिल है.  बिल्डिंग में कुछ दुकान चलती थीं, जिसमें कपड़े और कंप्यूटर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल थे, जो मलवे में दब गए.

नगर निगम ने पहले ही जारी किया था नोटिस

अजमेर नगर निगम के अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही शहर की करीब 50 जर्जर इमारत के मालिकों को अपने स्तर पर मरम्मत का काम कराने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन बिल्डिंग मालिकों द्वारा नोटिस की अनदेखी की गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ. अगर समय रहते नगर निगम को नोटिस पर कोई कार्यवाही हो गई होती तो ये हादसा शायद न होता.

बिल्डिंग मालिक और किराएदारों में विवाद

अजमेर शहर में कई ऐसी जर्जर इमारत हैं जहां मकान मालिक और किराएदारों में विवाद न्यायालय में चल रहे हैं. कई किराएदार मकान खाली नहीं कर रहे हैं और ऐसी जर्जर इमारत में लोग जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. निगम प्रशासन हर बार जर्जर मकान को खाली करने के निर्देश देता है, लेकिन कोई मकान मालिक अदालती आदेश के स्टेट दिखा देता है. ऐसे में निगम इन्हें अपने स्तर पर दुरुस्त नहीं कर पाती.

Advertisement

महापौर ने दोबारा जांच करने की बात कही

नगर निगम महापौर ब्रज लता हाडा ने इस विषय में कहा कि जर्जर इमारत की दोबारा जांच निगम के अधिकारियों द्वारा करवाकर मौका रिपोर्ट और वस्तु स्थिति के अनुसार फिर से जर्जर भवन मालिकों को नोटिस जारी किए जाएंगे. पूर्व में किराएदारों को मकान खाली करने को लेकर पाबंदी किया गया है. कुछ मामले कोर्ट में विचारधीन होने के चलते कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही.