अजमेर के पुष्कर में दर्दनाक हादसा, पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

नदी के किनारे से गुजरते हुए अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों गहरे पानी में जा गिरीं. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच्चियां डूब गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्कर में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

Rajasthan News: अजमेर के पुष्कर स्थित निकटवर्ती गांव तिलोरा में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बकरियां चराकर घर लौट रही दो मासूम बच्चियां पैर फिसलने से पानी के कुंड में गिर गईं और उनकी डूबने से मौत हो गई. हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने खुली नाड़ियों और जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. 

पैर फिसलने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, तिलोरा के निकट पोखरिया की ढाणी निवासी शैतान सिंह रावत की पुत्रियां कृष्णा (13) और संगीता (10) बकरियां चराने गई थीं. लौटते समय नदी के किनारे से गुजरते हुए अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों गहरे पानी में जा गिरीं. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच्चियां डूब गईं.

सूचना पर मौके पर पहुंचे सिविल डिफेंस दल ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों के शव बाहर निकाले. तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि बच्चियों को मृत अवस्था में लाया गया था. ग्रामीणों ने मौके पर सीपीआर देकर सांस चलाने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

असमय बच्चियों की मौत से पसरा मातम

गांव के सरपंच समुंदर सिंह रावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में दो सगी बहनों की मौत हुई है. दोनों बच्चियां परिवार की लाडली थीं, उनकी असमय मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: करौली के नादौती में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम

Jaipur Accident: जयपुर रिंग रोड पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत, हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहा था परिवार