Rajasthan News: शुक्रवार को राजस्थान के अजमेर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. जहां मांगलियावास थाना अंतर्गत एक 15 साल की नाबालिग के साथ दो युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया. अपने साथ हुई इस वारदात से आहत होकर पीड़िता ने जहर खा कर आत्महत्या की भी कोशिश भी की. पीड़िता का ब्यावर के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीओ ग्रामीण मनीष बडगूजर ने बताया कि मांगलियावास थाना अंतर्गत रहने वाली 15 साल की नाबालिग गांव के जंगल में शौच के लिए गई थी, जहां गांव के ही रहने वाले अमर और गोपाल नाम के दो युवकों ने नाबालिग लड़की के मुंह पर कपड़ा बांधकर उसको अगवा कर लिया और जंगल में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया.
बाद में दोनों ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी. पीड़िता ने लिखित बयान में बताया कि आरोपियों ने घटना की जानकारी नहीं देने के लिए उसे धमकाया और कहा अगर किसी को इस बात की जानकारी दी तो वह उसके परिजन को जान से मार देंगे.
घटना से आहत पीड़िता ने खाया जहर
नाबालिग पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही नाबालिग पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे वह बेहोश हो गई. उसके बाद पीड़िता को उसके परिजनों द्वारा ब्यावर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है.
पोक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सीओ ग्रामीण मनीष बडगूजर ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर अमर और गोपाल के खिलाफ नाबालिग से दुराचार के मामले में पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- रेपकांड में फंसे पूर्व विधायक मेवाराम जैन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! पुलिस ने दर्ज कराए पीड़िता के बयान