Viral Video: वैन के बाहर लटककर स्टंट कर रहा था युवक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कसा शिकंजा

Rajasthan: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपी ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ajmer stunt video: अजमेर में वैन से स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नसीराबाद क्षेत्र का वायरल वीडियो सामने आया था, जहां बीर घाटी में बिना नंबर की वैन से युवक स्टंट कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, बीर घाटी में सड़क पर वैन लहरा रही थी, जिसके बाहर लटका यह शख्स स्टंट कर रहा था और कलाबाजियां दिखाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, पुलिस लगातार इस संबंध में जागरूक कर रही है. सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाए जाने के बावजूद कुछ युवक नियमों की परवाह किए बिना लापरवाही भरा ड्राइविंग कर खुद और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.

वीडियो की जांच के आदेश जारी

सदर थाना अधिकारी अशोक बिशु ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए और अधीनस्थ पुलिस टीम को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. जांच के बाद पुलिस ने वीडियो की लोकेशन और वाहन की पहचान की. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने बिना नंबरी मारुति वैन को जब्त कर लिया और स्टंट करने वाले युवक सूरज सिंह उर्फ टोनू उर्फ टोनसा को गिरफ्तार किया.

लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

सदर थाना के दीवान श्रीराम ने बताया कि आरोपी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिला परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है. पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सड़क पर किसी भी प्रकार का स्टंट, रेसिंग या खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि आए दिन बढ़ते सड़क हादसों के बावजूद लापरवाह वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं, ऐसे में अब कड़ी सजा ही एकमात्र उपाय रहेगा.