राजसमंद सड़क हादसा: कार में जिंदा जली 1 साल की मासूम, देव दर्शन कर लौट रहा था परिवार

Rajasthan News: राजसमंद में आमेट थाना इलाके में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक साल की मासूम जिंदा जल गई. वही परिवार के दूसरे सदस्यों की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माता पिता के साथ 1 साल की प्रणिधि
NDTV

Rajsamand Tragic Car Accident: राजसमंद में साल 2025 की आखिरी रात एक परिवार के लिए बहुत बड़ी दुखद घटना लेकर आई. जिले के आमेट थाना इलाके में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक साल की मासूम जिंदा जल गई. वही परिवार के दूसरे सदस्यों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल परिवार के सभी सदस्यों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

आमेट देव दर्शन से लौट रहा था परिवार

आमेट पुलिस स्टेशन ऑफिसर ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे जो एक ही परिवार के थे. ये सभी रेलमगरा से आमेट देव दर्शन के लिए गए थे. वहां से लौटते समय राजपुरा मोड़ पर कार अचानक कंट्रोल से बाहर हो गई और पांच बार पलटी. 

कार में लगी आग, जिंदा जली 1 साल की मासूम

कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई. जिससे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने रुककर पुलिस को फोन किया और परिवार की मदद की. और काफी मेहनत के बाद जलती हुई कार से 4 लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन एक साल की मासूम को नहीं निकाल पाए और उसकी कार में जिंदा जलने से मौत हो गई.

एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग

पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर  पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.जहां आमेट नगर निगम की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. कार में सवार सभी लोगों की पहचान हो गई है. इनमें कसवार निवासी विकास जैन (32)उनकी पत्नी राजेश्वरी जैन और उनकी दो बेटियां गणिष्ठा (4) और प्रणिधि (1) (जिसकी मौत हो गई) के साथ कार ड्राइवर कालू राम भी शामिल हैं. 

Advertisement

सभी की हालत गंभीर 

फिलहाल कार में सवार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आमेट हॉस्पिटल में फर्स्ट एड के बाद सभी को राजसमंद RK डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जिसमें राजेश्वरी जैन का एक पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि विकास जैन की जीभ पूरी तरह कट गई. उनकी 4 साल की बेटी और ड्राइवर समेत सभी का इलाज राजसमंद के RK हॉस्पिटल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: नए साल का महंगा' तोहफा, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें कब से लागू होगी नई दरें

Advertisement