Rajasthan: भरतपुर में मकान के बाहर खड़ी नई स्विफ्ट कार के चारों पहिए चोरी, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

गश्त व्यवस्था लाचार बनी होने के कारण इस तरह की वारदातें इलाके में हो रही हैं और चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्विफ्ट कार के चारों पहिए चुरा ले गए चोर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के जवाहर नगर कॉलोनी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला एक कार के चारों पहियों की चोरी का सामने आया है. चोरों ने बीती सोमवार रात एक मकान के बाहर खड़ी कार को निशाना बनाते हुए उसके चारों पहिए चोरी कर लिए.

पड़ोसियों ने कुछ नहीं देखा

जवाहर नगर निवासी ओमवती ने बताया कि उनके बेटे जगदीप सिंह की स्विफ्ट कार घर के बाहर खड़ी थी. जगदीप इन दिनों जयपुर गया हुआ है. सुबह 6 बजे जब ओमवती बाहर आईं तो देखा कि कार के चारों पहिए गायब हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी.

जनवरी में ही खरीदी थी कार

ओमवती के छोटे बेटे हेम सिंह ने बताया कि कार जनवरी महीने में खरीदी गई थी. उन्होंने बताया कि जवाहर नगर में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. गश्त व्यवस्था लाचार बनी होने के कारण इस तरह की वारदातें इलाके में हो रही हैं और चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही मथुरा गेट थाने में शिकायत दी गई. थाना अधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- उदयपुर में फ्रांस की युवती के साथ दुष्कर्म, घुमाने के बहाने युवक अपने अपार्टमेंट पर ले गया

यह VIDEO भी देखें